सीरियल अनुपमां में आखिरकार नया मोड़ आ ही गया है. काफी समय से वनराज और अनुपमा के तलाक का लेकर कहानी लंबी होती नजर आ रही थी. तलाक के प्लॉट को खत्म ना होता देख फैंस भी उब चुके थे. पर अब फैंस शो के आगे बढ़ने से खुश हैं. अनुपमा और वनराज के तलाक के बाद अब वनराज ने काव्या संग सात फेरे ले लिए हैं. वनराज यानी एक्टर सुधांशु पांडे ने काव्या यानी मदालसा शर्मा के साथ शो से अपनी शादी की फोटो शेयर की है.
तस्वीर में दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर के साथ सुधांशु ने अपने वनराज वाले कैरेक्टर के हवाले से एक खूबसूरत नोट भी साझा किया है. उन्होंने पाब्लो नेरुदा के कोट को लिखा है- 'मैं तुमसे प्यार करता हूं बिना ये जाने कि कैसे, कब और कहां से, मैं तुम्हें बिना किसी परेशानी और अहंकार के प्यार करता हूं. मैं तुम्हें इस तरह से प्यार करता हूं क्योंकि मुझे प्यार करने का और तरीका नहीं आता, इस तरीके के अलावा जिसमें ना मैं होता हूं ना तुम, इतने नजदीक कि मेरी छाती पर तुम्हारा हाथ मुझे मेरे हाथ जैसा लगता है, इतने करीब कि तुम्हारी आंखे मेरे सपनों के साथ बंद होती है- पाब्लो नेरुदा'. इसके आगे सुधांशु ने लिखा- ये शादी हर चीज को हमेशा के लिए बदल देगी.
फोटो देख नाराज हुए फैंस
काव्या संग वनराज की शादी की तस्वीर पर लोगों का रिएक्शन आ रहा है. सेलेब्स निधि शाह, अनघा अरविंद भोसले, समेत राजन शाही ने फोटो पर उन्हें बधाई दी है. वहीं शो के फैंस वनराज और काव्या की शादी से नाखुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ANURAJ के जादू को शो में कोई भी रिक्रिएट नहीं कर सकता. इस शादी से शो को खराब करने के लिए बधाई'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'प्लीज काव्या से शादी मत कीजिए'. एक यूजर ने लिखा- वनराज की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. एक और यूजर ने लिखा- 'मेरा अनुराज वाला दिल टूट गया'.
'इंदू की जवानी' के प्रोड्यूसर रयान स्टीफन की कोरोना से मौत, सदमे में सेलेब्स
वनराज ने की काव्या से शादी?
यूजर्स के कमेंट्स देख कहा जा सकता है कि लोग वनराज और अनुपमा की जोड़ी को ही शो में देखना चाहते हैं. पिछले दिनों जब अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ था तो शो के फैंस में भी निराशा नजर आई थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमां में अनुपमा और वनराज की जोड़ी वापस एक साथ होगी या फिर वनराज, सच में काव्या से शादी कर लेगा.