scorecardresearch
 

Anusha Dandekar बनीं बिना ब्याही मां! एक्ट्रेस ने बताया वायरल फोटो का सच

40 साल की उम्र अनुषा दांडेकर के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. फोटो वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस ने एक तरफा कहानी का सच भी बयां किया है.

Advertisement
X
अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण संग 6 साल तक रिश्ते में थीं अनुषा
  • Jason Shah को कर रही हैं डेट

शुक्रवार शाम वीजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में वो नन्ही सी बच्ची के साथ नजर आईं. इसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि वो बिन ब्याही मां बन चुकी हैं. अनुषा दांडेकर की पोस्ट पर सुष्मिता सेन समेत कई बडे़ स्टार्स ने उन्हें मां बनने की बधाई भी दी. पर वो कहते हैं ना कि कभी-कभी जो दिखता है. वो होता नहीं और जो होता है वो दिख नहीं पाता. इस स्टोरी के साथ भी वैसा ही है. 

Advertisement

मां नहीं बनी हैं अनुषा 
40 साल की उम्र अनुषा दांडेकर के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. फोटो वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस ने एक तरफा कहानी का सच भी बयां किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अनुषा ने बताया कि वो सहारा (न्यू बॉर्न बेबी) की मां नहीं, बल्कि गॉड मदर हैं. बच्ची की असली मां उनकी बेस्ट फ्रेंड है.

अनुषा दांडेकर इंस्टाग्राम स्टोरी

बिना शादी के मां बनीं करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर, फैन्स लूटा रहे प्यार

अनुषा पोस्ट में लिखती हैं कि बच्ची की असली मां जोहा और दादी संगीता आंटी हैं. जोहा मेरी अच्छी दोस्त है. इसलिये मैं सहारा की गॉड मदर हूं. इसका मतलब है कि लाइफ में जब भी मेरी दोस्त या सहारा को मेरी जरूरत होगी, तो मैं हमेशा उसकी केयर करने के लिये मौजूद रहूंगी. लेटेस्ट पोस्ट में अनुषा ने ये क्लीयर कर दिया कि सहारा उनकी रियल बेटी नहीं है. 

Advertisement

Urfi Javed ने पार की हदें, बोरे से बनी ड्रेस पहनकर दिखाया टशन, Video

करण के साथ रहा है रिश्ता 
अनुषा दांडेकर पॉपुलर वीजे और एक्ट्रेस हैं, जो करीब 6 सालों तक करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं. फैंस अनुषा और करण की जोड़ी को काफी पसंद करते थे. पर ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए उनसे अपनी राहें अलग कर लीं. करण से अलग होने के बाद अनुषा ब्रिटिश-इंडियन एक्टर जेसन शाह (Jason Shah) को डेट कर रही हैं. वहीं करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं. 

Advertisement
Advertisement