अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंचे. दोनों की फिल्म के एक गाने पर कंटेस्टेंट अल्तमस ने परफॉर्म किया. अल्तमस ने हवा में कई फीट ऊपर लटकते हुए करतब दिखाए जिसे देख कर कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दंग रह गईं. दोनों के चेहरों पर रोमांच साफ नजर आ रहा था.
बता दें कि किरण खेर, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा इस शो को जज करते हैं. कटरीना और अनुष्का इस एपिसोड में गेस्ट जज के तौर पर पहुंचीं. अल्तमस ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को रोमांचित कर दिया. उन्होंने हवा में लटक कर कभी रंग बिखेरे तो कभी ग्लिटर हवा में उड़ाया. उनकी परफॉर्मेंस का वीडियो चैनल के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है.
Altmas ne apne iss khoobsurat act se kiya, sabhi ke pyaar ko apne naam! Kya kehna hai aapka Altmas ke baare mein? #IGT8 #IGT8Divas @karanjohar @KirronKherBJP #MalaikaArora @AnushkaSharma #KatrinaKaif #ZeroOnIGT8 pic.twitter.com/Xj6pKRY97q
— COLORS (@ColorsTV) December 18, 2018
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म जीरो में काम करती नजर आएंगी. शाहरुख खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल. रॉय ने किया है और इसमें शाहरुख एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं. तकनीक की मदद से शाहरुख को बौने का लुक दिया गया है.
फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार बबिता कुमारी नाम की मशहूर एक्ट्रेस का है और अनुष्का शर्मा एक शारीरिक रूप से अक्षम लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हुआ है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.