scorecardresearch
 

50 की उम्र में पिता बने अपूर्व अग्निहोत्री, शादी के 18 साल बाद घर आई नन्ही परी

50 साल की उम्र में अपूर्व अग्निहोत्री एक बेटी के पिता बन गये हैं. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बनने का मौका मिला है. सोशल मीडिया पर अपूर्व ने वाइफ शिल्पा संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को अपनी बेटी की झलक दिखाई है.

Advertisement
X
अपूर्व अग्निहोत्री, शिल्पा सकलानी
अपूर्व अग्निहोत्री, शिल्पा सकलानी

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को बहुत-बहुत बधाई हो. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी के घर नन्ही परी आई है. कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी की झलक दिखाकर फैंस से गुड न्यूज शेयर की है. कमाल की बात ये है कि एक्टर को ये बड़ा तोहफा उनके बर्थडे पर मिला है. उनके लिये शायद ही इससे बेहतर गिफ्ट कुछ हो सकता है.

Advertisement

अपूर्व अग्निहोत्री बने पिता
50 साल की उम्र में अपूर्व अग्निहोत्री एक बेटी के पिता बन गये हैं. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बनने का मौका मिला है. सोशल मीडिया पर अपूर्व ने वाइफ शिल्पा संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी लिटिल प्रिसेंस की झलक दिखाई है. बेटी के आने के बाद शिल्पा और अपूर्व की लाइफ की खुशियां दोगुनी हो चुकी हैं. उनके चेहरे पर ये खुशी साफ देखी जा सकती है. 

कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपूर्व लिखते हैं, इस तरह ये बर्थडे मेरी लाइफ का सबसे स्पेशल जन्मदिन बन गया. भगवान ने सबसे खास, अद्भुत, अकल्पनीय और मैजिकल गिफ्ट के साथ हमें आर्शीवाद दिया है. इसके बाद उन्होंने चाहने वालों से अपनी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का परिचय कराया है. एक्टर ने सभी से बेटी को आर्शीवाद देने की विनती की है. अपूर्व और शिल्पा की इस खुशी में सभी शामिल होते दिख रहे हैं और उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. 

Advertisement

शिल्पा का क्रश थे अपूर्व 
शिल्पा सकलानी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि परदेस फिल्म देखने के बाद अपूर्व उनका क्रश बन गए थे. ये शिल्पा की किस्मत थी कि दोनों को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साथ काम करने का मौका मिला. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2004 में शादी कर ली थी. वहीं अब कपल को एक बेटी का पेरेंट बनने का सौभाग्य मिला है. वहीं अगर अपूर्व अग्निहोत्री के वर्क फ्रंट की बात करें, तो कुछ महीने पहले उन्हें स्टार प्लस के शो अनुपमा में देखा गया था. 

एक बार फिर से दोनों को ढेर सारी बधाई. 

 

Advertisement
Advertisement