सोनी टीवी के शो 'पावर कपल' का लॉन्च गोवा में हो रहा है. इस शो में छोटे पर्दे के कई बड़े एक्टर नजर आएंगे.
प्रत्युषा बनर्जी और राहुल राज सिंह , महक चहल और अश्मित पटेल, करिशमा तन्ना और उपेन पटेल, संजीदा शेख और आमिर अली, शिल्पा साकलानी और अपूर्वा अगनीहोत्री, मुगधा गोडसे और राहुल देव, डेल्नाज इरानी और पर्सी करकारिया, सईदा जाफरी और नवेद जाफरी समेत कई कलाकार नजर आएंगे.
यह शो सोनी टेलिविजन पर शनिवार-रविवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा. इस शो की पूरी शूटिंग गोवा में ही की जाएगी. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'पावर कपल' में अरबाज को अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ मेजबानी करते देखा जाएगा. 'पावर कपल' 12 दिसंबर से टेलीविजन पर प्रसारित होगा.