scorecardresearch
 

'साउथ की सनी लियोनी' ने लगाई बिग बॉस की क्लास, बोलीं- पहले खुद हिंदी बोलो

बिग बॉस के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी कंटेस्टेंट ने बिग बॉस को उनकी गलती बताई हो. पर अर्चना गौतम ने ऐसा किया. गुरुवार एपिसोड में अर्चना ने इंग्लिश में बात करने पर बिग बॉस की क्लास लगाई. ये बिग बॉस की पहली गलती थी. इसलिये उन्होंने उन्हें माफ कर दिया.

Advertisement
X
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

बिग बॉस टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. ये सच है कि हर कोई बिग बॉस को शिद्दत से फॉलो नहीं कर सकता. पर ये भी सच है कि बिग बॉस देखने वाले इसमें पूरी तरह खो जाते हैं. है ना? बिग बॉस फैंस ने गुरुवार का एपिसोड भी काफी करीब से देखा होगा. अगर हां है, तो एक बड़ी गलती भी नोटिस की होगी. अब तक जो बिग बॉस सबको हिंदी में बोलने की सलाह देते हैं. वही बिग बॉस इंग्लिश में बात करते दिखे. बिग बॉस की इस बड़ी मिस्टेक को अर्चना गौतम ने नोटिस किया. 

Advertisement

अर्चना गौतम ने पकड़ी गलती 
बिकिनी मॉडल और पॉलिटिशयन अर्चना गौतम की सबसे अच्छी बात ये है कि वो छोटी-छोटी बातों को करीब से नोट करती हैं. फिर चाहें मुद्दा कोई भी हो. बिग बॉस की गलती पर किसी ने ध्यान दिया हो ना दिया हो. पर अर्चना ने उन्हें फौरन पकड़ लिया. अब बताते हैं कि ये बात है क्या. लेटेस्ट एपिसोड में शालीन और निम्रत के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ.

टास्क के बारे में बताते हुए बिग बॉस ने कहा कि कैप्टेंसी टास्क के लिये Gong यानी घंटा बजेगा. इस दौरान जो सबसे पहले घंटा बजायेगा. वो इस टास्क में निम्रत के साथ खड़ा दिखाई देगा. शालीन ने टास्क जीता और निम्रत को कैप्टेंसी के लिये चैलेंज किया. निम्रत टास्क की विनर रहीं और उन्हें दोबारा घर का कैप्टन बनने का मौका मिला. एक ओर जहां हर निम्रत को कैप्टन बनने की बधाई दे रहा था. वहीं अर्चना बिग बॉस की गलती पर ध्यान दे रही थीं. बिग बॉस की गलती किसी को समझ नहीं आई. लेकिन अर्चना ने गौर किया और बिग बॉस को याद दिलाया कि उन्होंने अंग्रेजी में बात की है. 

Advertisement

बिग बॉस से बात करते हुए अर्चना कहती हैं कि बिग बॉस पहली बार था इसलिये मैंने आपको माफ कर दिया. पर अगली बार से आपको हिंदी में बताना पड़ेगा. Gong को हिंदी में क्या कहते हैं मुझे समझ नहीं आया. अर्चना का कहना था कि अगर Gong को हिंदी में घंटा बोला जाता, तो शायद वो टास्क में हिस्सा ले पाती. इसलिये बिग बॉस की गलती बताते हुए उन्होंने उनसे हिंदी में बात करने का निवेदन किया. वैसे बिग बॉस ने भी सोचा नहीं होगा कि अर्चना गौतम उनकी इतनी बड़ी मिस्टेक पर ध्यान देंगी. साफ शब्दों में कहें तो बिकिनी मॉडल अंग्रेजी बोलने पर बिग बॉस की क्लास लगा दी.  

घर से होंगी बेघर
अर्चना गौतम इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये नॉमिनेट हुई हैं. उनके साथ गौतम विग, एमसी स्टैन, साजिद खान और शिव भी नॉमिनेशन में शामिल हैं. अब देखना होगा कि अर्चना गौतम बिग बॉस हाउस बाहर होती हैं या फिर पब्लिक उन्हें बचा लेती है. अर्चना गौतम कई बार कह चुकी हैं कि बिग बॉस हाउस में वो राजनीति करने आई हैं. अगर उन्होंने यहां राजनीति कर ली, तो वो आसानी से पॉलिटिक्स में अपना करियर संवार सकती हैं. 

Advertisement

वैसे आपको अर्चना गौतम की स्मार्टनेस कैसी लगी?

 

Advertisement
Advertisement