बिग बॉस 16 के घर में मस्ती और तमाशे करने वाली अर्चना गौतम आज दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं. अर्चना गौतम को कई लोग एक पॉलिटिशियन के रूप में जानते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस हुआ करती थीं. अर्चना फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. ऐसा ही एक वीडियो 'हाल ए दिल' गाने का था.
अर्चना ने किया सेंशुअल डांस
साल 2018 में अर्चना गौतम को इस गाने के वीडियो में देखा गया था. 'हाल ए दिल (बेबी डोन्ट हर्ट मी)' नाम के इस गाने को सिंगर अपेक्षा दांडेकर ने गाया था. फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी और वीजे अनुषा दांडेकर की छोटी बहन अपेक्षा का ये गाना उस समय ठीकठाक पॉपुलर हुआ था. गाने के वीडियो में अर्चना गौतम को सेंशुअल अंदाज में देखा गया था.
वीडियो में अर्चना गौतम के साथ एक्टर परवीन मार्क थे. दोनों को पानी में सेंशुअल डांस करते और बेडरूम में रोमांस करते हुए देखा गया था. वीडियो में अर्चना की कॉस्टयूम भी देखने लायक थीं. इनमें से एक में उन्हें डायमंड से लदे हुए देखा गया था. यहां वो बाथटब में बैठी थीं. दूसरा उन्हें ब्लैक ड्रेस में देखा गया था, जिसमें बड़े कट्स थे. इसके अलावा ब्लैक सी थ्रू ड्रेस पहने वह सेंशुअल डांस करती दिखी थीं. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इस वीडियो का डायरेक्शन किया था.
यहां से शुरू हुआ था करियर
अर्चना गौतम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. इससे पहले उन्होंने मॉडलिंग और विज्ञापनों की दुनिया में नाम कमाया था. अर्चना ने 2014 में मिस यूपी का टाइटल जीता था. 2018 में उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया, मोस्ट टैलेंट जैसे पेजेंट को जीता था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी. दूसरी बार उन्हें फिल्म हसीना पार्कर में देखा गया था.
म्यूजिक वीडियो की बात करें तो अर्चना गौतम, हाल ए दिल के अलावा बेइंतेहा, सांस, डाइनमाइट और नशा ज्यादा नाम के गानों के वीडियो में नजर आ चुकी हैं. अर्चना, बिग बॉस 16 के घर में दर्शकों का भरपूर एंटेरटेनमेंट कर रही हैं. उन्होंने शो में मसाला डालने का काम किया है. घर में अर्चना की खूब लड़ाइयां भी हो रही हैं. इसी से उन्होंने दर्शकों का उत्साह और दिलचस्पी अपने साथ बांधी हुई है.