टेलीविजन इंडस्ट्री में हर हफ्ते कुछ ना कुछ दिलचस्प होता रहता है. 2024 का दूसरा हफ्ता भी इंडस्ट्री के लिए काफी हलचल भरा रहा. टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी एयरलाइन को लेकर अपना गुस्सा निकाला है. हिना खान दूसरी बार उमराह पर निकल गई हैं. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिरीन सेवानी शादी के तीन साल बाद मां बनने वाली हैं. इस हफ्ते की टॉप टीवी न्यूज पर नजर डालते हैं.
सुरभि चांदना का फूटा गुस्सा
टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 'विस्तारा' को सबसे खराब एयरलाइन बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि एयरलाइंस ने उन्हें बिना बताए उनका प्रायोरिटी बैग उतार दिया. सुरभि का पोस्ट देखने के बाद एयरलाइन ने उनसे माफी मांगी और कमेंट सेक्शन में उन्हें जवाब दिया है.
दूसरी बार उमराह पर निकलीं हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने दूसरे उमराह के लिए मदीना और मक्का गई हैं. सऊदी अरब में स्थित ये एक इस्लामिक होली प्लेस है. वीडियो के जरिए अपना एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए हिना ने बताया कि पहली बार वो उमराह के लिए नहीं गईं. एक्ट्रेस का कहना है कि जब आप उमराह करने जाते हैं तो वहां पहुंचकर आप बस रोते हैं. वो भी एक छोटे बच्चे की तरह.
अस्पताल में एडमिट हुईं अर्चना गौतम
बिग बॉस 16 से घर-घर में मशहूर हुईं अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बीमार होने की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की थी, उसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी. अर्चना ने बताया कि उन्हें फीवर था, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
तीन साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिरीन सेवानी मां बनने वाली हैं. शो में उन्हें जसमीत की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. अब वो टेलीविजन एक्ट्रेस से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं. शिरीन ने 2020 में पायलट उदयन सचान से शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद वो अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.
ट्रोल हुईं अंकिता की सास
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते फैमिली वीक सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान शो पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने आईं. शो में अंकिता की सास ने उन्हें विक्की संग लड़ाई करने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद उन्होंने मीडिया में बहू के खिलाफ बयानबाजी भी की. अंकिता के लिए सास ने जो कहा वो उनके चाहने वालों को रास नहीं आया. रितेश देशमुख, कंगना रनौत, रश्मि देसाई और काम्या पंजाबी जैसे तमाम सितारों ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्वीट किया.
इस हफ्ते इतना ही. अगले हफ्ते नई गपशप के साथ फिर मिलेंगे.