scorecardresearch
 

घर से भागे थे दोनों सेलेब्रिटी, रात 12 बजे लिया था शादी का फैसला, ऐसी है अर्चना-परमीत की लव स्टोरी

अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर के ढेरों वीडियो शेयर किए जो कि जमकर वायरल हुए. अर्चना अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी
अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी

द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आने वाली सेलेब्रिटी अर्चना पूरण सिंह ने लंबे वक्त तक टीवी और फिल्मों में काम किया है. अर्चना फिलहाल द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आती हैं लेकिन इससे पहले भी वह कई रियलिटी टीवी शोज में जज की भूमिका निभा चुकी हैं. उनकी पर्सनैलिटी और हंसने के अंदाज को लेकर कपिल कई बार अर्चना की टांग खींचते नजर आते हैं.

अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर के ढेरों वीडियो शेयर किए जो कि जमकर वायरल हुए. अर्चना अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अर्चना और उनके पति परमीत सेठी की साल 1992 में लव मैरिज हुई थी जिसके किस्से अर्चना खुद कई बार कपिल शर्मा के दौरान सुना चुकी हैं.

कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अर्चना और परमीत ने घर से भागकर शादी की थी. एक्ट्रेस ने शो के एक एपिसोड में बताया कि उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था इसलिए वो तब बहुत आसानी से ये चीजें करके निकल गए थे. एक एपिसोड जिसमें अर्चना और परमीत साथ में पहुंचे थे उसमें परमीत ने बताया कि हम घर से भागे थे और रात के 12 बजे हमने ये तय किया कि हम शादी कर लेंगे.

Advertisement

पंडित ने पूछा था ये सवाल

परमीत ने बताया कि रात के 12 बजे मैं पंडित ढूंढने निकला था और जब पंडित मिला तो उसे लगा कि रात के 12 बजे शादी करनी है ऐसा क्या हो गया है. परमीत ने बताया कि पंडित को शक हुआ था और उसने पूछा कि क्या लड़की बालिग है? तो परमीत ने जवाब दिया कि हां मुझसे ज्यादा बालिग है. बता दें कि अर्चना परमीत से एक साल बड़ी हैं. परमीत ने शो पर बताया था कि पंडित ने उनसे कहा था कि वह सुबह मुहूर्त निकालेंगे तब शादी करेंगे जिसके बाद दोनों ने अगले दिन सुबह शादी कर ली.

 

Advertisement
Advertisement