scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू से नहीं, इस टॉप एक्ट्रेस से खतरा! कपिल शर्मा शो में छिनेगी कुर्सी?

द कपिल शर्मा शो में काजोल खूब मस्ती करती हैं. काजोल अपने दमदार और एपिक जवाबों से लोटपोट कर देती हैं. शो खत्म होते हुए भी काजोल की हंसी नहीं रुकती. काजोल को कॉम्पलिमेंट करते हुए अर्चना कहती हैं- अगर कोई मेरी कुर्सी ले सकता है, तो वो काजोल के सिवा कोई और नहीं हो सकता.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह

अपनी ठहाके वाली हंसी के लिए फेमस अर्चना पूरन सिंह को द कपिल शर्मा शो में देखना फैंस के लिए ट्रीट है. अर्चना कॉमेडी शो में चार चांद लगाती हैं. द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया है. अक्सर सिद्धू की वापसी की बात कहकर शो में अर्चना की कुर्सी पर खतरा बताया जाता है.

Advertisement

अर्चना को कौन करेगा रिप्लेस?

मगर अर्चना ने लेटेस्ट एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को खुद के लिए खतरा बताया है. आप भी इस नाम को जानने के लिए बेकरार होंगे, क्यों सही कहा ना? खैर ये बेताबी लाजमी भी है, तो सस्पेंस रिवील करते हुए बताते हैं कि अर्चना ने बॉलीवुड की बबली और टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल का नाम लिया है. अर्चना को लगता है कपिल के शो में बस काजोल ही उनकी कुर्सी ले सकती हैं. शो में काजोल अपनी फिल्म सलाम वैंकी के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. काजोल के साथ रेवती और विशाल जेठवा भी नजर आए थे.  

काजोल ने की जमकर मस्ती

द कपिल शर्मा शो में काजोल और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती है. सभी फन करते हैं. काजोल अपने दमदार और एपिक जवाबों से लोटपोट कर देती हैं. शो खत्म होते हुए भी काजोल की हंसी नहीं रुकती. वे कहती हैं- मैं बयां नहीं कर सकती मैं जब भी यहां शो में आती हूं कितना फन करती हूं. मैं इतना हंसती हूं कि अगले दिन तक मेरे गालों में दर्द होता है. मैं फिर सोचती हूं  कैसे नॉनस्टॉप 3 घंटों तक हंस सकती हूं. काजोल को तब कॉम्पलिमेंट करते हुए अर्चना कहती हैं- अगर कोई मेरी कुर्सी ले सकता है, तो वो काजोल के सिवा कोई और नहीं हो सकता.

Advertisement

वैसे अर्चना पूरन सिंह की बात में दम तो है. काजोल की ठहाके वाली हंसी, उनका बिंदास नेचर उन्हें अर्चना पूरन सिंह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट दिखाता है. काजोल बिंदास कॉमेडी करती हैं. काजोल का फन लविंग नेचर और पॉजिटिव अप्रोच लोगों को काफी पंसद आता है. अगर भविष्य में कभी काजोल अर्चना पूरन सिंह की जगह लेती हैं, तो गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि काजोल निराश नहीं करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement