द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद इसकी जज अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार को वक्त दे रही हैं. अर्चना के दोनों बेटे न्यूयॉर्क से वापस आए हैं, और लंबे समय बाद पूरी फैमिली एक साथ है. अर्चना अपने बच्चों और पति संग क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अर्चना ने इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली है. वजह पूछने पर अर्चना कहती हैं, 'पिछले साल के लॉकडाउन में मैं जितनी ऐक्टिव थी, इस साल इससे उतनी ही नाराज हूं. लोगों के ताने और अजीबो-गरीब कॉमेंट्स मुझे निराश करते हैं. अब तो केवल सोशल मैसेज के लिए ही पोस्ट करती हूं. हालांकि उसके लिए ट्रोल हो जाती हूं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.'
चैरिटी के लिए बनाते हैं दबाव
पिछले साल अर्चना ने फ्रंट लाइन पर आकर चैरिटी में हिस्सा लिया. उन्होंने कई डेली वर्कर्स की मदद भी की. अर्चना कहती हैं, ' इस बार भी काम जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर अपील नहीं कर रही. अब तो फोन पर सारा अरेंजमेंट करती हूं. पिछले साल जिस तरह डेली वर्कर्स के लिए हम इंडस्ट्री वालों ने मिलकर मदद की थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर भी हमारा काफी मजाक बनाया गया. हमारे मंशा पर सवाल उठाए गए. कहा गया कि हम फैंसी दिखने और दिखावे के लिए चैरिटी करते हैं. बहुत बुरा लगता है, यह सब सुनकर. इन लोगों ने जब बिग बी को नहीं छोड़ा, तो मैं कौन हूं.
इंडस्ट्री के महानायक को आपने मजबूर कर दिया कि वे अपनी चैरिटी की लिस्ट आपसे शेयर करें, इससे शर्मिंदगी भरी बात और क्या होगी. देखिए बहुत से बड़े नाम हैं, जो अपनी इंडस्ट्री के मजदूरों की मदद में जुटे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बिना किसी नाम के काम किए जा रहे हैं. उनपर भी सवाल उठ रहे हैं कि वो कुछ नहीं कर रहे हैं.अब ऐसे मैं आर्टिस्ट के ऊपर चैरिटी को लेकर दबाव बनाया जाता है, जो सही नहीं. मैंने वैक्सीन और डबल मास्क की जागरूकता को लेकर वीडियो लोगों से शेयर किया, तो इसपर मुझे कॉमेंट आते हैं कि सरकार मुझे वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पैसे दे रही है और मास्क कंपनी वाले मुझे इसके लिए कमीशन भेजते हैं. अब बताएं कि इस महामारी के दौरान भी लोगों की सोच कहां तक जाती है. यह सारी नेगेटिविटी ने मुझे निराश किया है और मैंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.'
60 की उम्र में भी फिट हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा, ग्लैमर वर्ल्ड से रहा है नाता
जान से बढ़कर तो नहीं है शूट करना
शूटिंग व सेट को मिस करने की बात पर अर्चना कहती हैं, 'मैं शूटिंग और सेट को काफी मिस कर रही हूं लेकिन सच कहूं जान के बढ़कर ये चीजें नहीं है. अभी जाकर मुंबई के हालात में सुधार आए हैं, ऐसे में अगर शूटिंग वापस से शुरू कर दी गई, तो कहीं दोबारा स्थिति न बिगड़ जाए. इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए और जब स्थिति नॉर्मल हो जाए, तब जाकर शूटिंग का सोचना चाहिए. कपिल शर्मा भी उस वक्त शुरू किया जाएगा, जब स्थिति में सुधार आएगा. आशा है कि जून माह में शूटिंग की शुरुआत करेंगे.'
सुमोना बहादुर लड़की है
को-स्टार सुमोना चक्रवर्ती के पोस्ट पर अर्चना कहती हैं, 'सुमोना बहुत ही बहादुर व जांबाज लड़की है. वो काफी समय से अपनी आंतरिक मेडिकल हालात से लड़ रही हैं. वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग है. उन्होंने जो भी लिखा है, लोगों को उससे प्रेरित होना चाहिए. इससे उन्हें मदद मिलेगी कि लोगों को लगता है कि उनके साथ ही ज्यादती हो रही है, तो इसे देखकर समझे कि हर कोई किसी न किसी मुश्किल हालात से गुजर रहा है. इससे लोग यही मेसेज लें कि हम सब एक साथ हैं और एक दूसरे के साथ ऐसे ही बने रहना है.'