scorecardresearch
 

जब 7 साल बड़ी अर्चना पूरन सिंह से हुआ परमीत सेठी को प्यार, भागकर की शादी, बताया- ओवरनाइट हुई प्लानिंग

कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो पर परमीत और उनकी वाइफ अर्चना पूरन सिंह ने अपनी लव स्टोरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. परमीत ने बताया था कि कैसे ओवरनाइट इन दोनों को प्यार हुआ. कुछ समय डेट करने के बाद इन्होंने ओवरनाइट ही शादी का डिसीजन भी लिया और मंदिर जा पहुंचे. इनका फैसला सुन पंडित भी चकरा गया था. 

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी
अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म का कुलजीत सिंह हो या जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल का राज मल्होत्रा, परमीत सेठी को सभी ने हर किरदार में पसंद किया है. एक्टर ने अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीता है. वो हरफनमौला हैं. परमीत ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने यशराज बैनर के तले बनी शाहिद कपूर की बदमाश कंपनी फिल्म का डायरेक्शन किया है. वहीं कई टीवी सीरियल्स को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं. 

परमीत कितने मल्टी टैलेंटेड हैं, ये तो हम सब ही जानते हैं. लेकिन बहुत लोग ये नहीं जानते कि इस रफ एंड टफ दिखने वाले शख्स के अंदर एक सॉफ्ट सा दिल धड़कता है. परमीत की लव स्टोरी बेहद इंट्रेस्टिंग है. कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो पर परमीत और उनकी वाइफ अर्चना पूरन सिंह ने इस कहानी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. परमीत ने बताया था कि कैसे ओवरनाइट इन दोनों को प्यार हुआ. कुछ समय डेट करने के बाद इन्होंने ओवरनाइट ही शादी का डिसीजन भी लिया और मंदिर जा पहुंचे. इनका फैसला सुन पंडित भी चकरा गया था. 

कहां हुई पहली मुलाकात
परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर एक पार्टी के दौरान हुई थी. अर्चना उस वक्त अपना डेब्यू कर चुकी थीं, और जाना माना नाम थीं. वहीं परमीत पहचान बनाने की जुगत में थे. पार्टी के दौरान अर्चना सोफे पर बैठी मैगजीन पढ़ रही थीं कि अचानक परमीत ने उनके हाथ से मैगजीन छीन ली. वो अपने दोस्त को उसमें छपी उनकी फोटो दिखाना चाहते थे. लेकिन अर्चना को ये बात  रास नहीं आई. परमीत ने बाद में रियलाइज किया कि वो और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह हैं. इसके बाद परमीत ने अर्चना से बात की और दोनों में दोस्ती हुई. 

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी

एकाएक हुई प्लानिंग, भाग कर की शादी 
अर्चना परमीत से 7 साल बड़ी हैं, और तलाकशुदा भी थीं. अर्चना ने कपिल के शो पर इस बात का जिक्र किया था कि परमीत की फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी. फैमिली को अर्चना के परमीत से बड़े और एक्ट्रेस होने पर एतराज था. जिस दिन परमीत के मम्मी-पापा ने उन्हें शादी के लिए मना किया, उसी रात दोनों ने फैसला लिया कि वो शादी करेंगे. अर्चना ने कहा- परमीत ने मुझे प्रपोज किया था और हमने सही मायने में भाग कर शादी की थी. वो भी रातोंरात डिसाइड किया था. 

परमीत ने आगे कहानी बताते हुए कहा- 11 बजे रात को हमने तय किया और पंडित ढूंढने गए. 12 बजे एक पंडित मिला जिसने कहा तुम भागे हुए हो. मैंने कहा नहीं. पंडित ने पूछा- लड़की बालिग है. मैंने कहा- मेरे से ज्यादा बालिग है वो. आप टेंशन मत लीजिए. फिर पंडित ने कहा-ऐसे थोड़ी होती है शादी. मुहूर्त निकलेगा सुबह. फिर उसको पैसे दिए, सुबह हम लोग गए और 11 बजे शादी कर लिए. अर्चना ने शुक्रगुजार होते हुए बताया कि जब शादी हो गई तो परमीत के पेरेंट्स ने मुझे खुले दिल से अपनाया. परमीत-अर्चना की शादी 30 जून, 1992 को हुई थी.

Advertisement

4 साल तक छुपाई शादी की बात
अर्चना और परमीत ने छुप-छुपाकर शादी तो कर ली लेकिन इस बात को उन दोनों ने दुनिया की नजर से बचाकर रखा. दोनों ही अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे और उन दिनों एक्टर या एक्ट्रेस का शादीशुदा होना बड़ी बात मानी जाती थी. इसलिए दोनों को ये बात 4 साल तक छुपानी पड़ी थी. अर्चना ने बताया था कि उन दिनों वो सैफ अली खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. जिस दिन शादी होनी थी, उस दिन उन्हें सेट से कॉल भी आए थे, लेकिन उन्होंने किसी से जिक्र नहीं किया था. ये फायदा था सोशल मीडिया के ना होने का. ऐसे में कपल मीडिया की नजरों से बचे रह गए थे. कपल के दो बच्चे हैं- आर्यमान और आयुष्मान.

 

Advertisement
Advertisement