scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: क्या सिद्धू के लौटने पर शो छोड़ देंगी अर्चना पूरन सिंह? दिया जवाब

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- "अगर सिद्धू सच में कपिल शर्मा शो में मेरी जगह दोबारा एंट्री करना चाहेंगे, तो मेरे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें मैंने पिछले कुछ महीनों में ठुकराया है. मैं शो के लिए हफ्ते में दो दिन शूटिंग करती हूं, इसलिए मैं कोई और असाइनमेंट नहीं कर सकती हूं, जो मुंबई या इंडिया से बाहर है. बीते कुछ महीनों में मुझे लंदन और दूसरे देशों में शूटिंग के कई ऑफर मिले, लेकिन शो से मेरी कमिटमेंट के चलते मुझे ना कहना पड़ा."

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो में सिद्धू की वापसी पर अर्चना ने कही ये बात
  • अर्चना का कहना है कि उनके पास और भी बहुत काम है
  • अर्चना-सिद्धू पर कई मीम्स वायरल हैं

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अर्चना पूरन सिंह चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में द कपिल शर्मा शो के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या सिद्धू अब कपिल के शो में वापसी करेंगे या नहीं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ खुद अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किए हैं. अब नई रिपोर्ट में एक ऐसी बात सामने आ रही है, जो आपको हैरान कर सकती है. 

Advertisement

शो में सिद्धू की वापसी पर अर्चना ने कही ये बात

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू शो में फिर से वापसी करना चाहेंगे तो वह द कपिल शर्मा शो में अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं.

HT में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- "अगर सिद्धू सच में कपिल शर्मा शो में मेरी जगह दोबारा एंट्री करना चाहेंगे, तो मेरे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें मैंने पिछले कुछ महीनों में ठुकराया है. मैं शो के लिए हफ्ते में दो दिन शूटिंग करती हूं, इसलिए मैं कोई और असाइनमेंट नहीं कर सकती हूं, जो मुंबई या इंडिया से बाहर है. बीते कुछ महीनों में मुझे लंदन और दूसरे देशों में शूटिंग के कई ऑफर मिले, लेकिन शो से मेरी कमिटमेंट के चलते मुझे ना कहना पड़ा."

Advertisement

ना फिल्मों में चला जादू-ना सीरियल्स में काम आई कलाकारी, कॉमेडी शोज से चमका Archana Puran Singh का करियर 

शो में अपने ऊपर बने जोक्स पर अर्चना ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि शो में भी कई बार अर्चना पूरन सिंह के सिद्धू को रिप्लेस करने की बात पर जोक्स क्रैक किए जाते हैं और ऐसा दर्शाया जाता है कि सिद्धू की वापसी अर्चना की कुर्सी के लिए खतरा हो सकती हैं. इन जोक्स के बारे में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, "कपिल के शो के राइटर्स कई ऐसे जोक्स लेकर आते हैं, जिनपर मैं हंसने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि वो फनी हैं."

अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा, "पिछले 10 सालों से हर रोज गैग्स लेकर आना और शो को चालू रखना एक बड़ा टास्क है. लेकिन जिन लोगों को लगता है कि शो में मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो उन्हें सेट पर आकर देखना चाहिए कि किसी एक पोजीशन में 6-7 घंटे बैठना कितना मुश्किल होता है. मुझे उस सोफे पर लगातार 4-7 घंटे एक एंगल में बैठना होता है और स्टेज की तरफ देखना होता है. हर जोक को सुनना होता है और फिर उस पर रिएक्ट भी करना होता है."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement