scorecardresearch
 

'द कपिल शर्मा शो' क्विट नहीं कर रहीं अर्चना पूरन सिंह, बोलीं- किसने कहा?

अर्चना पूरन सिंह ने कहा, "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि मार्केट में इस तरह की खबरें चल भी रही हैं. मैं बिल्कुल आने वाले एपिसोड्स का हिस्सा हूं. पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इस साल भी ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं. मैं सीरीज के लिए शूट कर रही थी कि लोगों ने ऐसी बातें बनानी शुरू कर दीं. लोगों ने बोलना शुरू कर दिया कि मैंने शो को क्विट किया है. इन अपवाहों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है."

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्चना पूरन सिंह ने किया 'द कपिल शर्मा शो' क्विट?
  • एक्ट्रेस को दोनों बेटे बनने वाले हैं एक्टर
  • अर्चना ने बताई सच्चाई

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह जज करती आई हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अर्चना पूरन सिंह इस बार इस शो को जज नहीं करेंगी. अपकमिंग एपिसोड का हिस्सा नहीं होंगी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों की सच्चाई बताते हुए चुप्पी तोड़ी है. अर्चना का कहना है कि यह सभी फेक न्यूज हैं और लोग केवल अफवाहें फैला रहे हैं. 

Advertisement

अर्चना ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में अर्चना पूरन सिंह ने कहा, "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि मार्केट में इस तरह की खबरें चल भी रही हैं. मैं बिल्कुल आने वाले एपिसोड्स का हिस्सा हूं. पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इस साल भी ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं. मैं सीरीज के लिए शूट कर रही थी कि लोगों ने ऐसी बातें बनानी शुरू कर दीं. लोगों ने बोलना शुरू कर दिया कि मैंने शो को क्विट किया है. इन अपवाहों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है."

अर्चना कहती हैं कि मुझे ह्यूमर पसंद है. मैं जब एक्टर्स को परफॉर्म करते देखती हूं कि मुझे अच्छा महसूस होता है. मेरे लिए यह मनोरंजक है और कपिल के शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद कुश होती हूं. मैं आने वाले एपिसोड का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. 

Advertisement

जब कृष के सेट पर ऋतिक ने छीना था अर्चना पूरन सिंह का फोन, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह के दो बेटे हैं- आयुष्मान और आर्यमान. दोनों ही एक्टर्स बनने की तैयारी में हैं. दोनों बेटों के इंडस्ट्री में कदम रखने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा, "हां, दोनों ही काफी मेहनत कर रहे हैं और बाकी के साधारण लोगों की तरह वे भी ऑडिशन्स दे रहे हैं. मैं कहूंगी की बड़ा बेटा ज्यादा ऑडिशन्स दे रहा है. वह स्ट्रगल कर रहा है एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में भी है. कहा जाता है कि एक एक्टर के बेटा या बेटी को आसानी से काम मिल जाता है, लेकिन हमारे यहां यह रूल अप्लाई नहीं होता है. मुझे गर्व है कि मेरे दोनों बेटे मेहनत कर रहे हैं. उन्हें किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. क्योंकि वह फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि दोनों को मन मर्जी चीजें मिलेंगी. उम्मीद करती हूं कि दोनों जल्द ही इंडस्ट्री का हिस्सा होंगे और शोबिज में अपनी जर्नी शुरू करेंगे."

 

Advertisement
Advertisement