अर्चन पूरन सिंह एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हो चुकी हैं. अर्चना आए दिन अपने फनी पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इस योग डे के मौके पर जहां सभी सिलेब्रिटीज ने योगासन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, तो ऐसे में अर्चना कहां पीछे हटने वाली हैं. अर्चना ने भी फैंस के लिए एक नया आसन का इजात किया है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्चना ने एक नए आसन सोफा आसन के बारे में बताया है. सोफे पर लेटे हुए अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अर्चना लिखती हैं, सोफा-आसन, हर दिन योग डे सेलिब्रेट करती हूं. इंटरनैशनल योग डे की शुभकामनाएं. लेकिन योगासन बहुत जरूरी हैं और कृपया कर सोफा आसन को गंभीरता से न लें.
Bhojpuri Actress: मोनालिसा ने शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
अर्चना की पोस्ट पर फैंस कर रहे ये कमेंट्स
अर्चना के इस फनी पोस्ट के बाद फैंस समेत कई स्टार्स के भी कमेंट्स आने लगे. कॉमेडी शो में उनकी कलिग सुमौना चक्रवर्ती ने जहां हा..हा.. हा.. करते हुए कमेंट किया है, तो वहीं उनकी दोस्त किमी मल्होत्रा लिखती हैं, सही आइडिया है. सिद्धार्थ सागर उनके पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट करते हैं. वहीं एक यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, मुझे अबतक का सबसे बेस्ट आसन लग रहा है और मैं इसे ही फॉलो करने वाला हूं.
बेटी सुहाना को मिस करते नजर आए शाहरुख खान, शेयर किया पोस्ट
अर्चना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो के होस्ट के रूप में एक लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. लॉकडाउन की वजह से शो पिछले तीन महीने से ब्रेक पर है. खबरों की मानें, तो जल्द ही शो अपनी शूटिंग पर वापस लौट सकता है. हालांकि शो के री-ओपन होने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है.