टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ब्रेकअप के बाद भी इस रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाए हैं.
यही वजह है कि कभी सुशांत, तो कभी अंकिता एक दूसरे को मिस करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अंकिता ने ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्वीट किया जिससे ब्रेकअप की अफवाहें, कन्फर्मेशन में बदल गई. साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की.
"So many years of education yet nobody ever taught me how to love myself and why it's so important" pic.twitter.com/AER7zCz4ZD
— ❤️Ankita lokhande (@anky1912) April 24, 2016
@anky1912 beautiful ankita
— sara khaled (@sarakha20350553) April 26, 2016
i love you ankita and sushant pic.twitter.com/zr2aDSYKpr
अंकिता ने ट्वीट किया, 'इतने साल की पढ़ाई के बावजूद किसी ने मुझे कभी नहीं सिखाया कि अपने आपसे प्यार कैसे करते हैं और आखिर क्यों ये इतना जरूरी है.
Black and white adding colours in my life .... Something really special ... Never realised friends r so imp . 💋💋💋💋💋💋 pic.twitter.com/E4wc2nmOhi
— ❤️Ankita lokhande (@anky1912) April 15, 2016
ये कोई पहली बार नहीं है जब अंकिता ने ब्रेकअप को लेकर अपनी तन्हाई दिखाई है. कुछ दिन पहले भी अंकिता ने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ' काला और सफेद मेरी जिंदगी में रंग भर रहे हैं, कभी एहसास नहीं हुआ कि दोस्त इतने जरूरी हैं.
Elusive memories that are far more precious than any tantalising desire.. pic.twitter.com/D7csRx6ITu
— Sushant S Rajput (@itsSSR) April 24, 2016
इससे पहले सुशांत ने भी अंकिता के साथ बिताए गए पलों को यादकर एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे आखिरी बार एक अवॉर्ड शो में नजर आए थे. इस अवॉर्ड शो में दोनों को हाथों में हाथ डाले अवॉर्ड समाराहे में एंट्री करते देखा गया था. लेकिन इस शो के बाद सुशांत आमतौर पर सभी इवेंट्स पर अकेले ही नजर आए.