विज्ञापनों और फैशन शो का हिस्सा रहे अरहान खान टीवी शो 'बढ़ो बहू' से छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. अरहान खान पर्दे पर प्रिंस नरुला के भाई राणा सिंह अहलावत की भूमिका में नजर आएंगे.
उन्होंने कहा, 'रेसलिंग पर आधारित होने को कारण मुझे 'बढ़ो बहू' की कहानी पसंद आई. मैं दमदार मुख्य खलनायक की भूमिका निभाऊंगा. यह टीवी पर मेरी शुरुआत है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा किरदार पसंद करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही घर-घर में पहचाना नाम बन जाऊंगा.'
एंड टीवी के इस शो में रिताशा राठौड़ बढ़ो का किरदार निभाती नजर आएंगी जो न सिर्फ कद-काठी में बड़ी है बल्कि बड़ा दिल भी रखती है. वह चारों तरफ खुशियां फैलाती है. उसमें बच्चों सी मासूमियत है और वह अपने विचारों को लेकर मुखर भी है.