टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन सीरियल के तीन हिट सीरीज के बाद अब शो के मेकर्स सीजन 4 की तैयारियों जुटे हुए हैं. नागिन सीजन 4 को पिछले सभी सीजन से ज्यादा हिट बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. सीजन 4 के लीड एक्टर की कास्ट के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स में पहले सीजन के लीड एक्टर अर्जुन बिजलानी का नाम चर्चा में बना हुआ है.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो नागिन 4 में भी अर्जुन बिजलानी लीड एक्टर का रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि नागिन सीजन 1 भी अर्जुन बिजलानी लीड एक्टर के रोल में दिखाई दिए थे. ऑडियंस ने भी अर्जुन को काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं, सीजन 4 की बात करें तो अर्जुन से पहले विवेक दहिया का नाम भी चर्चा में बना हुआ था. लेकिन अभी तक किसी भी एक्टर का नाम फाइनल नहीं हुआ है. बता दें कि सीजन 3 के फिनाले एपिसोड में मौनी रॉय, अदा खान, सुधा चंद्रन और करणवीर वोहरा को भी देखा गया था.
अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर में शुमार हैं. इन दिनों अर्जुन डांस दीवाने शो के दूसरे सीजन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले अर्जुन को कलर्स के हिट शो इश्क में मरजावां में देखा गया था. अर्जुन का यह सीरियल पिछले महीने ही ऑफ एयर हुआ है.