scorecardresearch
 

अर्शी ने रची शिल्पा को बाहर करने की साजिश, एक्स कंटेस्टेंट को लगा डर

बिग बॉस हाउस की न्यू कैप्टन अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच कोल्ड वॉर जारी है. अब अर्शी ने शिल्पा को शो से हटाने की साजिश रची है.

Advertisement
X
अर्शी खान और विंदू दारा सिंह
अर्शी खान और विंदू दारा सिंह

Advertisement

इन दिनों बिग बॉस हाउस की न्यू कैप्टन अर्शी खान का घर में रौब चल रहा है. शो में उनके और शिल्पा शिंदे के बीच कोल्ड वॉर जारी है. अब अब अर्शी ने शिल्पा को शो से हटाने की साजिश रची है.

सोमवार के एपिसोड में उन्हें आकाश ददलानी से कहते सुना गया कि किसी भी तरह से शिल्पा को घर से बाहर निकलवाना है. मजेदार बात ये है कि इस दौरान अर्शी और आकाश के साथ पुनीश भी मौजूद थे. वह अर्शी की प्लानिंग शिल्पा से बताते हैं.

'ऊप्स मूमेंट' का शिकार होने से बचीं शिल्पा शिंदे, विकास को जोड़े हाथ

घर के बाहर सबकी चहेती बनीं शिल्पा शिंदे के खिलाफ साजिश रचने वाली बात एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह को नागवार गुजरी. उन्होंने ट्विटर पर अर्शी पर हमला करते हुए लिखा, आकाश और अर्शी शिल्पा को घर से बाहर निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं. यार मुझे बहुत डर लग रहा है, कहीं शिल्पा को हटाने के बाद ये दोनों सलमान खान को भी ना हटा दें.

Advertisement

विंदू दारा सिंह का यह फनी कमेंट वाकई मजेदार है. वह भी जानते हैं कि घर में कौन किस तरह से खेल रहा है. शिल्पा को निकालने का फैसला आखिरकार जनता को ही करना है. वैसे कही ऐसा ना हो जाए कि शिल्पा को बाहर भगाने के चक्कर में अर्शी खुद ही शो से निकल जाए.

प्रियांक-दिव्या नहीं इस जोड़ी ने जीता Splitsvilla X का खिताब

सोमवार को नॉमिनेशन टास्क के बाद अब बारी में लग्जरी बजट टास्क की. जो कि सभी कंटेस्टेंट की क्षमता को टटोलेगा और यह हफ्ता तय करेगा कि कौन विजेता की ट्रॉफी के और करीब पहुंचने वाला है.

Advertisement
Advertisement