हर हफ्ते लक्जरी बजट टास्क के दौरान बिग बॉस हाउस पहले से ज्यादा मजेदार हो जाता है. इस बार भी घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया गया है. जिसमें घर में महिलाओं का राज होगा और पुरुषों को उनके सारे आदेश मानने होंगे. लेकिन अपनी अदाओं और रंगीनी मिजाजी के लिए मशहूर अर्शी खान टास्क के दूसरे लेवल पर पहुंच गईं.
अर्शी ने टास्क को और मजेदार बनाने के लिए विकास और हितेन तेजवानी को लोशन लगाने को कहा. साथ ही स्विमिंग पूल में कूदकर उन्हें इंप्रेस करने का आदेश सुनाया. उन्होंने आकाश और हितेन को कहा कि अब तो तुम लोग गए. बता दें, अर्शी घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक हैं. उनके हितेन और विकास से अच्छे रिश्ते हैं.
Bigg Boss: बंदगी ने बताया घर में कौन सबसे चालाक और कौन है शो जीतने वाला
टास्क में हिना खान ने लव त्यागी को साड़ी पहनने और पुनीश को सिर पर दुपट्टा बांधने का फरमान सुनाया. उन्होंने लव और पुनीश का मेकओवर भी किया. शिल्पा ने आकाश और प्रियांक को किचन साफ करने का आदेश सुनाया. वहीं अर्शी ने कुछ अलग तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने की ठानी.
Ladkiyan hai Raani aur ladkon ki hai Sevak banne ki baari! Kya hoga iss mazedaar task mein? Jaanne ke liye dekhiye #BB11 aaj raat 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/dSCmLqAe0G
— COLORS (@ColorsTV) December 4, 2017
अर्शी ने हितेन को कहा, मेरे बाल पीछे करो, जिसपर हितेन ने बहुत ही फनी रिएक्ट किया. प्रोमो में अर्शी कहती हैं, आपकी रानी बहुत ही ठरकी है. जिसपर हितेन ने कहा, हमसे अश्लील काम मत करवाओ. सेवक बने हितेन और विकास से हाथों और पैरों पर लोशन लगवाने के बाद अर्शी ने उन्हें स्विमिंग पूल में जाकर रिझाने को कहा.
BIGG BOSS: पुनीश के साथ इंटीमेसी पर बोलीं बंदगी- कोई पछतावा नहीं
बता दें, रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में दिल्ली की बंदगी कालरा आउट हो गई हैं. घर से निकलते वक्त उनके और पुनीश शर्मा के बीच अकेले में बातचीत हुई. होस्ट सलमान खान ने इस लवबर्ड को घर में बिताए उनके लम्हों का एक वीडियो दिखाया. इस दौरान पुनीश-बंदगी बहुत रोए. लेकिन आखिरकार उन्हें पुनीश को बाय कहकर शो को अलविदा कहना पड़ा.