इस हफ्ते बिग बॉस में दोबारा से आईं अवाम की फेवरेट अर्शी खान का सफर अब शो में खत्म हो गया है. वह बीबी मीन टास्क पूरा होने के बाद घर से बाहर आ चुकी हैं. अर्शी मुंबई लौट चुकी हैं. लेकिन जब से वह घर से निकली हैं काफी उदास हैं.
दर्शकों की फेवरेट अर्शी खान की इस उदासी का कारण अगर आप विकास गुप्ता को समझ रहे हैं. तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल अर्शी खान बिग बॉस डॉल यानी ओपो डॉल को काफी मिस कर रही हैं.
Bigg Boss में इस शख्स को मिस कर रही हैं अर्शी, बोलीं- भेंजे, शरारत करनी है
मीडिया से बात करते हुए अर्शी खान ने बताया कि वह ओपो डॉल को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने कहां, मैं डॉल को साड़ी पहनाती थी और उसका मेकअप करती थी. मुझे उसकी बेहद याद आ रही है.
अपनी डॉल की याद में उदास अर्शी खान ने ट्विटर पर बिग बॉस से अपील की है कि वो उनके पास डॉल को भेज दें. अब बिग बॉस अवाम की चहेती अर्शी की फरियाद पूरी करते हैं या नहीं यह देखना होगा.
Missing my @BiggBoss @oppo doll very much. @ColorsTV @oppo please send me my favorite doll from the house
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) January 10, 2018
The #ArshiChateHein mean task was really fun. Just packed up at Lonavla. On the way home. Wooo tired. THANKS @BiggBoss &: @ColorsTV. @Namansharrma @BiggBossCritic1 @bigg_lover @BiggBossReal
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) January 10, 2018
घर से निकल बंदगी और अर्शी से मिले लव त्यागी, PHOTO VIRAL
बता दें, रश्क-ए-कमर पर डांस करते हुए अर्शी ने घर में शानदार एंट्री मारी थी. उन्हें देखकर विकास गुप्ता काफी खुश हुए थे. अर्शी घर के अंदर और बाहर विकास को काफी सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं. कुछ ऐसी भी खबरें आईं कि विकास गुप्ता को जिताने के लिए उनकी शो में एंट्री की गई.