scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस 15 में भी आएंगी अर्शी खान? सलमान ने कहा है 'बेटे' के साथ आना

दरअसल बिग 14 में उन्हें घर के अंदर एक शेरू मिला था. एक सॉफ्ट टॉय जिसे पूरे शो के दौरान अर्शी ने अपने साथ रखा. उस शेरू से उन्हें इतना लगाव हो गया था कि जब वे घर से बेघर हुईं तो वे अपने साथ शेरू को भी लेकर गई थीं.

Advertisement
X
अर्शी और सलमान
अर्शी और सलमान

बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में कई स्टार ऐसे रहे हैं जिनको लेकर चर्चा आज भी होती है. उन्हीं में से एक हैं अर्शी खान. अर्शी पहली बार बिग बॉस में आई थीं तो उन्होंने कोई खिताब तो नहीं जीता था लेकिन अपने अंदाज और फनी रिएक्शंस के जरिए कई लोगों की चहेती बन गई थीं. यही कारण है कि बिग बॉस के 14 सीजन में भी उन्हें बुलाया गया. अब चर्चा है कि बिग बॉस 15 में भी वे नजर आ सकती हैं. इसके पीछे एक बड़ा संकेत है. 

Advertisement

घर ले गईं शेरू
दरअसल बिग 14 में अर्शी के साथ शेरू भी था. एक सॉफ्ट टॉय जिसे पूरे शो के दौरान अर्शी ने अपने साथ रखा. उस शेरू से उन्हें इतना लगाव हो गया था कि जब वे घर से बेघर हुईं तो वे अपने साथ शेरू को भी लेकर गई थीं. वह अब उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है. सलमान ने भी कई बार अर्शी और उनके शेरू को लेकर कमेंट किया था. 

सलमान के कहने पर भी नहीं दिया शेरू
घर से बाहर आने के बाद अर्शी खान ने कहा- एक पार्टी में एक छोटी लड़की मेरे पास आई और वह शेरू मुझसे मांगने लगी, तब सलमान सर ने कहा था कि मैं उसे शेरू दे दूं. पर मैंने मना कर दिया. मैंने उनसे कहा- शेरू मेरा बेटा है, और मैं उसे किसी को दे नहीं सकती. इसके बाद सलमान सर ने स्माइल कि और कहा- तो अब तुम मां बन गईं. अच्छा है, मां बनने के एहसास बनाए रखो और अगले सीजन में अपने बेटे के साथ आना. 

Advertisement

बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस में अपने अंदाज और लड़ाई-झगड़ों के कारण चर्चा में रहीं. उनके कई प्रतियोगियों से विवाद हुए. सबसे बड़ा विवाद उनका विकास गुप्ता के साथ हुआ था. इसके अलावा और कई छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहीं. 

 

Advertisement
Advertisement