बधाई हो! बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने टॉर्चर टास्क जीकर फिनाले वीक में एंट्री पा ली है. इन चारों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन यूट्यूबर अरुण की फिनाले वीक में एंट्री कईयों को चुभ गई है. लोगों का मानना है अरुण ने गेम शो में खास नहीं किया है, इसलिए वो फिनाले में पहुंचना डिजर्व नहीं करते हैं.
फाइनलिस्ट बने अरुण
वैसे यूजर्स का मानना गलत भी नहीं है. क्योंकि अरुण का शो की टीआरपी बूस्ट करने में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने बिना कुछ करे, नॉमिनेशन से बचते हुए इतना लंबा सफर तय किया, ये वाकई शॉकिंग है. यूट्यूब की दुनिया में 'अचानक भयानक' के नाम से मशहूर अरुण बीबी हाउस में हर बार बस 'बैंगन' का गुणगान करते दिखे. लेकिन कुछ भी 'भयानक' सा नहीं कर पाए. जब वो शो में आए थे तो एडजस्ट होने और गेम को समझने में 1 महीने का वक्त लगा दिया. शो में वो हैं भी या नहीं ऑडियंस को मालूम नहीं पड़ता था. अपने दोस्त तहलका के साथ वो दिमाग के रूम में कंबल ओढ़े 'बैंगन जैसी बातें' किया करते थे.
तहलका के बिना फ्लॉप अरुण
फिर पासा पलटा और अरुण गेम में एक्टिव हुए. कभी अभिषेक कुमार तो कभी विक्की भैया पर अटैक कर वो गेम में दिखे. अपने वन लाइनर्स से वो लोगों को एंटरटेन करने लगे थे कि दोस्त तहलका के एलिमिनेशन ने उनकी कॉमेडी की दुकान बंद कर दी. अरुण के गेम को अप करने के लिए मेकर्स ने उन्हें ऑउरा का साथ दिया. लेकिन दोनों की जोड़ी तहलका-अरुण जैसी धमाल नहीं मचा पाई. ऑउरा के एविक्शन के बाद से शो में अरुण क्या कर रहे हैं, खुद उन्हें भी मालूम नहीं होगा. मशहूर यूट्यूबर थाली के बैंगन की तरह इधर-उधर अपनी इक्वेशन बनाते दिख रहे हैं.
अरुण का दिखा वीक गेम
बोरिंग गेम दिखाकर फिनाले वीक तक पहुंचे अरुण की जर्नी देखकर कईयों को एमसी स्टैन की याद आ गई. कैसे स्टैन ने बिना गेम दिखाए बिग बॉस 16 अपने नाम किया था. हालांकि अरुण शो नहीं जीतने वाले हैं, क्योंकि उनका फैंडम स्टैन जैसा नहीं है. रियलिटी शो में अरुण ने ना ही कोई स्टैंड लिया, ना अपना भयानक गेम दिखाया. बस 'बड़ी बड़ी बाता' करते वो नजर आए. अरुण ने तहलका के सिवा किसी से घर में दोस्ती का रिश्ता नहीं बनाया. वो पूरे सीजन सेफ गेम खेलते नजर आए. दूसरों के झगड़ों से दूर रहे, किसी में स्टैंड नहीं लिया, तभी नॉमिनेशन की हिट लिस्ट में उनका नाम कम आया. जब आया तब वो सेफ हो गए.
अरुण फाइनलिस्ट तो बन गए, उनके फैंस इससे खुश भी हैं. लेकिन अगर हैदराबादी यूट्यूबर ने अपने गेमिंग शो की तरह गेम भी भयानक खेला होता, तो सोने पे सुहागा होता. लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी अरुण गेम शो में रियल रहे. शो जीतने के लिए उन्होंने फेक लड़ाइयां नहीं कीं, अपनी पर्सनैलिटी को नहीं बदला. शायद यही वजह रही अरुण को लोगों ने एविक्ट नहीं किया.
खैर, फिनाले 28 जनवरी को है. देखते हैं अरुण टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हैं या...