scorecardresearch
 

आर्यनंदा बाबू बनीं सारेगामापा लिटिल चैंप्स की विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 5 लाख

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिट‍िल चैंप्स के विजेता की घोषणा हो गई है. केरल की आर्यनंदा बाबू ने अपनी आवाज का जादू चलाते हुए सारेगामापा लिट‍िल चैंप्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें पांच लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया है. 

Advertisement
X
जजेज के साथ आर्यनंदा बाबू
जजेज के साथ आर्यनंदा बाबू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल की आर्यनंदा बाबू बनीं सारेगारमापा की विजेता
  • ट्रॉफी के साथ जीता पांच लाख रुपए का कैश प्राइज
  • रनीता बनर्जी और गुरकीरत सिंह बनें शो के रनरअप

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिट‍िल चैंप्स के विजेता की घोषणा हो गई है. केरल की आर्यनंदा बाबू ने अपनी आवाज का जादू चलाते हुए सारेगामापा लिट‍िल चैंप्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. रव‍िवार को शो के विजेता की घोषणा हुई जिसमें आर्यनंदा बाबू ने रनीता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को जबरदस्त टक्कर देते हुए इस सिंगिंग कंपटीशन को जीत लिया. इसी के साथ उन्हें पांच लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया है. 

Advertisement

आर्यनंदा बाबू शो की अब तक की इस सीजन की सबसे कंस‍िस्टेंट कलाकार थीं. केरल की आर्यनंदा बाबू को हिंदी भाषा नहीं आती लेक‍िन उनके सुर-ताल के आगे भाषा का ज्ञान फीका पड़ गया. आर्यनंदा ने शुरू से लेकर अब तक जजेज का दिल जीता है और ट्रॉफी तक अपना सफर कामयाबी के साथ पूरा किया है. बता दें शो के जजेज पैनल में हिमेश रेशम‍िया, अल्का याज्ञन‍िक और जावेद अली शामिल थे. रव‍िवार को तीनों जजेज ने ट्रॉफी और कैश प्राइज देकर आर्यनंदा को सम्मान‍ित किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thank you so much everyone for your greatest love and support 🙏❤️ And thankyou so much to the whole team of zee tv 🙏😊

A post shared by Arya Nanda R Babu (@aryananda_r_babu_official) on

जीत की खुशी में आर्यनंदा ने जजेज का जताया आभार 

अपनी जीत पर आर्यनंदा ने खुशी जताते हुए कहा- 'यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. अब तक का पूरा सफर मेरे लिए सीख लेने वाला अनुभव था. मैं मेंटर्स और जजेज की आभारी हूं जिन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और मुझे एक सिंगर के तौर पर मेरी क्षमता पहचानने में मदद की. भले ही यह सफर खत्म हो गया है लेक‍िन जो दोस्त, ज्ञान और जजेज-ज्यूरी के साथ जो रिश्ते मैंने यहां बनाए वो मैं सहेज कर रखूंगी. मैं मेरी प्रतिभा को प्रदर्शन के लिए मिले इस मौके के लिए बेहद खुश हूं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

pls support me 🙏🙏

A post shared by Arya Nanda R Babu (@aryananda_r_babu_official) on

ग्रैंड फ‍िनाले में पहुंचे ये स्टार्स   

तीनों जजेज ने भी आर्यनंदा को जीत की बधाई दी. अल्का याज्ञन‍िक ने इस खुशी के मौके पर कहा- 'आर्यनंदा ने हमेशा अपनी आउटस्टैंड‍िंग परफॉर्मेंस से हमारा दिल जीता है. वह स्टेज की बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं. उनका हर परफॉर्मेंस बिना किसी नुक्स के होता है.' शो में जैकी श्रॉफ, शक्त‍ि कपूर और गोविंदा स्पेशल गेस्ट के रूप में आए थे. तीनों स्टार्स भी सुरों के इस महासंग्राम में नन्हें कलाकारों की प्रतिभा देखकर दंग रह गए.

 
 

Advertisement
Advertisement