scorecardresearch
 

India's Best Dancer: आशा भोसले ने किया Hrithik Roshan के सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो वायरल

लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले इस बार डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ड डांसर' में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो पर आशा भोसले केवल सॉन्ग्स ही नहीं गुनगुनाएंगी, बल्कि जजेज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस संग थिरकती भी नजर आएंगी.

Advertisement
X
आशा भोसले
आशा भोसले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में आईं आशा भोसले
  • जजेज संग थिरकती दिखीं सिंगर

लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले इस बार डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ड डांसर' में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो पर आशा भोसले केवल सॉन्ग्स ही नहीं गुनगुनाएंगी, बल्कि जजेज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस संग थिरकती भी नजर आएंगी. इस वीकेंड के एपिसोड का प्रोमो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आशा भोसले स्टेज पर कंटेस्टेंट्स संग भी डांस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इंडियन टेलीविजन पर पहली बार डांस की परिभाषा से मिलेगी सुरों की आशा. इंडस्ट्री में आशा भोसले के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाने हमारे साथ आइए. इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी पर." वीडियो में आप देख सकते हैं कि होस्ट मनीष पॉल के साथ नीले रंग की साड़ी पहन आशा भोसले स्टेज पर आती नजर आ रही हैं. 

आशा भोसले स्टेज पर कहती हैं, "बचपन से मैं डांस सीखना चाहती थी." इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि आशा भोसले कंटेस्टेंट्स संग डांस करती नजर आती हैं. मनीष भी आशा संग थिरकते दिखाई देते हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ आशा भोसले, ऋतिक रोशन के गाने पर डांस करती दिखाई देती हैं. ऋतिक रोशन का सिग्नेचर स्टेप आशा करती हैं जो सॉन्ग 'एक पल का जीना' से है. इसके अलावा टेरेंस के साथ आशा 'एक मैं और एक तू' गाने पर डांस करती नजर आती हैं. 

Advertisement

जब आशा भोसले की सिंगिंग प्रैक्टिस सुन ड्राइवर को हुई गलतफहमी, पूछा था- हॉस्पिटल ले जाऊं क्या

आशा भोसले शो पर इंडस्ट्री में होने वाले 75 साल का जश्न मनाती नजर आएंगी. इस समय आशा भोसले 88 साल की हैं. करियर के इनके 75 साल पूरे हो चुके हैं. इन्होंने साल 1943 में मराठी फिल्म 'माझा बाल' के सॉन्ग 'चला चला नव बला' से डेब्यू किया था. इन्होंने करीब 12 हजार गाने गाए हैं. यह म्यूजिक लेजेंड स्व. आरडी बरमन की पत्नी हैं और लता मंगेश्कर की बहन हैं. 

 

Advertisement
Advertisement