लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर की तरह उनकी बहन दिग्गज गायिका आशा भोसले का नाम भी बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है. हाल ही में आशा भोसले ने इंडियन आइडल 12 में पहुंचकर शो में चार चांद लगाए. इस दौरान आशा ने अपने मशहूर गाने 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' का मजेदार किस्सा सुनाया. साथ ही बड़ी दीदी लता की मिमिक्री भी की.
गाना सुन झटका खा गई थी: आशा भोसले
आशा भोसले ने कहा- 'ये गाना बहुत ही मुश्किल था मेरे लिए. आरडी बर्मन साहब घर पर आए और नीचे बैठकर बाजा लेकर उन्होंने मुझसे कहा आप मेरा गाना गाएंगी. मैंने हां कह दी. तो उन्होंने वो गाना शुरू किया आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा. और जब उन्होंने हाहाहा (रोमांटिक भाव में गाने के कुछ बोल) किया तो मैं एकदम झटका खा गई कि ये तो होगा नहीं. मैंने कहा ठहरो मैं करती हूं चार-पांच दिन के बाद.'
प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेस्तरां से शेयर की फोटोज, व्हाइट ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस
'गाना तो होता ही है पर मैं गाड़ी में हाहाहा करने की प्रैक्टिस किया करती थी. हाहा हा हाहा हा ऐसे प्रैक्टिस करती थी. फिर ऐसे ही प्रैक्टिस करते हुए मेरी गाड़ी हाजी अली पहुंची, मेरा घर वहीं है और हॉस्पिटल भी वहीं है. तो मेरे ड्राइवर को लगा कि मेरी सांस चढ़ी हुई है और पूछा बाई हॉस्पिटल में गाड़ी लूं.'
जब दिलीप कुमार ने कहा था 'सायरा बानो संग बच्चे ना होने का मुझे कोई गम नहीं'
आशा ने कुछ इस तरह बताया दीदी लता मंगेशकर का रिएक्शन
इस किस्से के बाद आशा ने अपनी दीदी लता के रिएक्शन को अपने अंदाज में बताया भी. वे आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं- 'जब गाने का टाइम आया तो उस दिन मैं थोड़ी नर्वस थी. मैं दीदी के कमरे में गई, मुझे देख दीदी कहती हैं- क्या बात है क्यों झटपटा रही हो. दीदी को मैंने परेशानी सुनाई तो उन्होंने कहा- तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो बाद में भोसले हो...जाओ तुम्हारा गाना अच्छा होगा.'