टीवी सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' और अलादीन फेम आशी सिंह ने आजतक से एक्जक्लूजिव बातचीत में बताया इशारा टीवी की शो 'पापनाशिनी गंगा' में बड़ी गंगा के किरदार को छोड़ने की वजह क्या थी. साथ ही अपने फ्यूचर प्लान्स और 'ये उन दिनों की बात है' सीजन 2 के लौटने के बारे में भी बातें कीं.
इसलिए आशी सिंह ने छोड़ा पापनाशिनी गंगा
आशी सिंह ने बड़ी गंगा के किरदार को मना करने की वजह बताते हुए कहा कि शुरुआत में जब मैंने गंगा के लिए हां कहा था तब छोटी गंगा का ट्रैक ज्यादा लम्बा नहीं था. मैं शो में बड़ी गंगा का किरदार निभाने वाली थी लेकिन छोटी गंगा का ट्रैक उन्होंने बता दिया था और जब मुझे ये पता चला तभी मैंने मना कर दिया और उन्हें क्लियर कर दिया था. क्योंकि अलादीन में भी मैंने शो को बीच में से ज्वाइन किया था तो मुझे बहुत फैन्स का रूखापन झेलना पड़ा था. मुझे ऐसा लगा कि अब जब फिर से बड़ी गंगा के तौर पर शो ज्वाइन करूंगी तो फिर यही सब होगा क्योंकि छोटी गंगा को लोग देखना पसंद कर रहे थे. इसलिए मैंने वो शो नहीं किया.”
आपको बता दें की “पापनाशिनी गंगा” में छोटी गंगा का किरदार निभा रहीं है कुल्फी कुमार बजेवाला फेम आकृति शर्मा और खबरें ये भी आ रहीं हैं कि शो जल्द ही बंद होने वाला है.
फैन्स की नफरत के बारे में आशी का कहना है- “जब मैंने अलादीन ज्वाइन किया था उससे कई पहले मुझे अलादीन के लिए कॉल आया था और तब मैंने मना कर दिया था. उसके बाद फिर मुझे अलादीन में यस्मिन का किरदार करने को मिला. मैं मानसिक रूप से तैयार होकर गई थी कि फैन्स का हेट तो आएगा ही. लेकिन फिर भी लोगों ने मुझे बाद में थोड़ा एक्सेप्ट किया.”
CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
क्या आ रहा है ये उन दिनों का सीजन 2
बात तो चल रही थी कि “ये उन दिनों की बात है” का सीजन 2 आने वाला है और इस बारे में आशी सिंह ने बताया “जब हमारा उन दिनों.. का पहला सीजन खत्म हुआ था तब हमें बताया गया था कि सीजन 2 भी आएगा. कब आएगा ये नहीं पता था लेकिन हमें भी यही लगा था कि आएगा पर अब तक कुछ पता नहीं है. कब आएगा और सेम कास्ट होगी या नहीं कुछ पता नहीं है. फिलहाल यही होप हा कि “ ये उन दिनों की बात है” का सीजन 2 जरूर आए.”
इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द
क्या हैं आशी के फ्यूचर प्लान्स?
अपने फ्यूचर प्लान्स और रियलिटी शोज के बारे में बात करते हुए आशी ने कहा “मैं तो फिलहाल घर पर ही हूं. शूटिंग शेड्यूल लाइन में थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूट रुके हुए हैं. रियलिटी शोज का मुझे कुछ पता नहीं, लेकिन पर्सनली मुझे लगता है कि बिगबॉस में अगर मैं गई तो मैं एक कोने में बैठी रहूंगी और शायद दिखूंगी ही नहीं जो शो में बहुत जरूरी है. मुझे झलक दिखला जा पसंद था. अगर ऐसा कुछ डांसिंग शो आया तो मैं करूंगी. फिलहाल मैं वेब के लिए तैयारी कर रही हूं और साथ ही साथ टीवी शो के लिए भी बात चल रही है. देखते हैं कितनी जल्द मैं आप सबके सामने वापस आती हूं एक अलग अंदाज में.”