scorecardresearch
 

आशीष शर्मा बने 'झलक दिखला जा' के विजेता, मौनी,करन और शक्ति मोहन को हराया

16 हफ्तों की कमर तोड़ डांस का फल मिला है रंगरसिया आशीष शर्मा को. उन्होंने 'झलक दिखला जा' का सीजन 7 जीत लिया है. फाइनल में पहुंचे चारों प्रतिभागियों के बीच कांटे का मुकाबला था.

Advertisement
X

16 हफ्तों की कमर तोड़ डांस का फल मिला है रंगरसिया आशीष शर्मा को. उन्होंने 'झलक दिखला जा' का सीजन 7 जीत लिया है. फाइनल में पहुंचे चारों प्रतिभागियों के बीच कांटे का मुकाबला था.

Advertisement

आशीष ने करन टक्कर,मौनी राय और शक्ति मोहन को हरा कर ये खिताब जीता. आशीष को ट्रॉफी, कार और 30 लाख का चेक दिया गया. आशीष शर्मा अपने सीरियल रंगरसिया के कैरेक्टर रुद्र प्रताप के लिए काफी लोकप्रिय हैं.

जीतने के बाद आशीष ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि वो फाइनल तक पहुंच भी पाएंगे, इसे जीतना तो अद्भुत अनुभव है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं कि ये शो अब खत्म हो गया. रोज दो शो करना बहुत मुश्किल होता है, मेरा शरीर जवाब देने लगा था.'

प्राइज मनी का क्या करेंगे पूछने पर आशीष ने कहा कि ये पैसा सीधा अर्चना (पत्नी) के पास जाएगा. वैसे तो हम यूरोप की एक फैमिली ट्रिप के बारे में सोच रहे हैं लेकिन पैसे खर्च कहां करना है ये फैसला पत्नी ही करेंगी.

Advertisement

'झलक दिखला जा' सीजन 7 में माधुरी दीक्षित, रैमो डिसूजा और करण जौहर ने जज की भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement