scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे Navjot Singh Sidhu, पाकिस्तान की वजह से फंसा पेंच!

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी फजीहत हुई है. वे इलेक्शन हार गए हैं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें धूल चटा दी है. सिद्धू की हार के बाद कयास लगने लगे कि अब उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. इसलिए उनके पास द कपिल शर्मा शो में लौटने के सिवा कोई चारा नहीं है. जानें क्या है सच.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब चुनाव में हारे सिद्धू
  • सीएम बनने का सपना टूटा
  • द कपिल शर्मा शो में वापसी मुश्किल

'क्या से क्या हो गया, बेवफा (पंजाब सीएम कुर्सी) तेरे प्यार में?' पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) यही कह रहे होंगे. पंजाब सीएम की कुर्सी ने उन्हें नाच जो नचा दिया है. पार्टी बदल ली, बगावत कर ली, लेकिन ये बेवफा कुर्सी हाथ ना आई. पंजाब में जैसे ही सिद्धू के हारने की खबर आई उनका जमकर मजाक बनने लगा.

Advertisement

कपिल शर्मा शो में लौटेंगे सिद्धू?

ऐसे भी कयास लगने लगे कि अब उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. इसलिए उनके पास द कपिल शर्मा शो में लौटने के सिवा कोई चारा नहीं है. लोग चटखारे लेने लगे कि अब अर्चना पूरन सिंह को जज की कुर्सी खाली करनी पड़ेगी. वैसे सिद्धू को कपिल शर्मा शो में देखने की चाहत रखने वाले लोग एक्साइटेड भी हो गए. लेकिन इस बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सबके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

UP Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, तोड़ा वादा, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला
 

अशोक पंडित का सिद्धू पर वार

अशोक पंडित ने ट्वीट कर साफ किया कि सिद्धू चाहकर भी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में वापसी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा- जो भो लोग नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा शो में वापसी करने को लेकर परेशान हैं. उन्हें बता दूं कि Federation of Western India Cine Employees ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पाकिस्तान का सपोर्ट करने पर नॉन कॉपरेशन इश्यू किया हुआ है. इसका मतलब वे द कपिल शर्मा नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

Kapil Sharma ने पहली बार दिया जवाब, 'द कश्मीर फाइल्स' प्रमोट करने से किया था इंकार?
 

अशोक पंडित का ये ट्वीट देख सिद्धू के चाहने वाले दुखी तो जरूर होंगे. सिद्धू के लिए 10 मार्च काफी निराशा लेकर आया है. पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और उसके कद्दावर नेताओ का सूपड़ा साफ किया है, उससे पार्टी हाशिए पर आ गई है. सिद्धू को ट्रोल किया जा रहा है. केआरके ने सिद्धू को पलटीमार बताया है. इस चुनावी हार को उनके राजनीतिक करियर का अंत कहा है.

 

Advertisement
Advertisement