रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का न्यूड फोटोशूट सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक में छाया हुआ है. एक के एक बॉलीवुड सेलेब उनके इस न्यूड लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी का कहना है कि रणवीर का न्यूड फोटोशूट आर्ट है, तो किसी ने कहा कि लड़कियों को आंखें सेकने के लिए भी कुछ चाहिए. इस बीच अब बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपना न्यूड फोटोशूट शेयर किया है.
आसिम ने करवाया न्यूड फोटोशूट
फिटनेस फ्रीक आसिम रियाज अपनी रिप्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें उन्हें न्यूड पोज करते देखा जाता सकता है. आसिम की फिट बॉडी ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह 2017 का फोटोशूट है.
आसिम को देख यूजर्स खुश
आसिम रियाज लगातार अपने न्यूड फोटोज को शेयर कर रहे हैं. लेटेस्ट फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रणवीर से प्रेरणा लेते हुए.' इसपर कुछ यूजर्स ने मजे भी लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर भाई ने सबको बिगाड़ दिया. दूसरे ने लिखा, 'भाई कुछ ज्यादा नहीं हो गया?' एक और ने लिखा, 'हाय गर्मी.' ढेरों फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी भी कमेंट की हैं. फैंस आसिम के इस अवतार को देख काफी खुश गए हैं.
रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट के सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया था. मैगजीन से बातचीत में रणवीर ने कहा था कि वह स्टाइलिश कपड़े पहनना और अच्छा खाना खाना पसंद है. अगर किसी को उनसे कोई दिक्कत है तो वह भाग में जा सकता है.
रणवीर के फोटोशूट को देखने के बाद उनके खिलाफ मुंबई पुलिस के पास उनकी शिकायत भी की गई थी. इस शिकायत में कहा गया था कि रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवाकर औरतों की भावनाओं को आहत किया है. रणवीर जल्द ही फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. आसिम रियाज की बात करें तो उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में देखा गया है.