scorecardresearch
 

आसिम-हिमांशी के म्यूजिक वीडियो का पोस्टर आउट, क्या साथ में है ये आखिरी प्रोजेक्ट?

हिमांशी खुराना ने इसका पोस्टर शेयर कर दिया है. साथ म्यूजिक वीडियो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. गाने का टाइटल है 'अफसोस करोगे'. इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
आसिम-हिमांशी
आसिम-हिमांशी

बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज अक्सर चर्चा में रहते हैं. गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग उनकी केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों साथ में कई प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. अब उनके नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो गई है. वो दोनों एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

आसिम हिमांशी के नए गाने का पोस्टर रिलीज
हिमांशी खुराना ने इसका पोस्टर शेयर कर दिया है. साथ म्यूजिक वीडियो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. गाने का टाइटल है 'अफसोस करोगे'. इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. हिमांशी और आसिम साथ वाइलन बजाते दिख रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. ये गाना 3 सिंतबर को सुबह 11 बजे रिलीज होगा.

इस गाने से पहले आसिम और हिमांशी कल्ला सोणा, ख्याल रख्या कर और दिल को मैंने दी कसम में साथ दिखे थे.

ये आसिम और हिमांशी का साथ में चौथा म्यूजिक वीडियो है. और हो सकता है कि ये साथ में उनका आखिरी प्रोजेक्ट हो. दरअसल, मंगलवार को आसिम के फैंस ने हिमांशी को काफी ट्रोल किया था. कुछ फैंस को हिमांशी का आसिम संग प्रोजेक्ट्स के लिए साथ आना पसंद नहीं आ रहा था. हिमांशी को फ्लॉप आंटी कहा. वहीं एक ने हिमांशी को टारगेट करते हुए कहा कि हिमांशी को केवल आसिम की वजह से ही काम मिल रहा है. हिमांशी ने सभी को जवाब भी दिए. 

Advertisement

लेकिन जब एक फैन ने लिखा- आसिम अपने फैंस के साथ खुश हैं लेकिन अब लग रहा है कि उसको दर्द सिर्फ तुम दे रही हो, प्लीज उसे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो. आसिम को उसका स्पेस दो. हम आसिम के फैंस उसे तुमसे ज्यादा प्यार करते हैं, अटेंशन सीकर. इस पर जवाब देते हुए हिमांशी ने स्माइली फेस इमोजी बनाते हुए लिखा- सच कोसो दूर है...चलो मैं आज से आसिम से दूर हूं...आखिरी asimanshi प्रोजेक्ट था. एंजॉय.  

 

 

Advertisement
Advertisement