बिग बॉस सीजन 13 के जरिए लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाले आसिम रियाज ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. बिग बॉस में आने से पहले भी आसिम अपनी पहचान बनाने की कोशिश में थे. वे जगह-जगह ट्राई करते थे, हर छोटा-बड़ा ऑफर स्वीकार भी करते दिख जाते थे. अब इसका सबसे बड़ा सबूत भी मिल गया है. इस समय आसिम का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में आसिम, शाहरुख खान संग काम कर रहे हैं.
आसिम ने किया शाहरुख खान संग काम
वायरल वीडियो एक टीवी एड का है जहा पर आसिम को शाहरुख के पीछे खड़ा देखा जा सकता है. शाहरुख किसी साबुन का एड करते दिख रहे हैं और आसिम बतौर बैकडांसर खड़े हुए हैं. जब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ है, हर कोई आसिम की मेहतन देख इंप्रेस नजर आ रहा है. सभी को यही लग रहा है कि आसिम जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं जिन्होंने काफी मेहनत की है. अब पहली बार आसिम ने भी उस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
Is it Really Asim with SRK ???#AsimRiaz pic.twitter.com/8FJflmre1C
— Nadeem Khan (@Nadeemkofficial) February 25, 2020
आसिम ने बताई स्ट्रग्ल की कहानी
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आसिम ने बताया है कि ये एड 2013-14 का है. उनकी माने तो ये वो समय था जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू ही की थी. वे तब नए-नए मुंबई शिफ्ट हुए थे. ऐसे में उन्हें अपना खर्चा-पानी चलाने के लिए कुछ ना कुछ काम करना पड़ता था. अब क्योंकि उस समय उन्हें अपना रेंट भरना था, इसलिए उन्होंने शाहरुख संग इस एड को हां बोला था. इस बारे में आसिम ने कहा था- उस समय मॉडल को ज्यादा पहचान नहीं मिलती थी. कोई किसी का सम्मान नहीं करता था, सभी को यही लगता था कि एक जैसा ही काम कर रहे हैं. लेकिन मेरे लिए यही सबकुछ था. मेरा घर इससे चलता था.
करियर की बुलंदियों पर आसिम
अब आसिम का ये जवाब और उनका ये वायरल एड देख कहा जा सकता है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. उन्हें बिग बॉस में आने का मौका भी तब मिला जब उन्होंने मॉडलिंग के करियर में कुछ नाम कमाया. अब उन्हें उस मेहनत का फल मिलना शुरू हो चुका है. एक्टर म्यूजिक वीडियो से लेकर कई एड में नजर आ रहे हैं. अब उन्हें बतौर लीड कास्ट किया जाता है, वे किसी के लिए बैकडांसर का रोल प्ले नहीं करते.