पेशे से एस्ट्रोलॉजर बेबिका इन दिनों बिग बॉस हाउस में अपने स्ट्रॉन्ग गेम के लिए पहचानी जा रही हैं. बेबिका की बेबाकी की वजह से कईयों के साथ उनके पंगे भी शुरू हो गए हैं. बिग बॉस हाउस में एंट्री के दौरान बेबिका ने हमसे अपनी गेम स्ट्रैटेजी और प्लानिंग पर दिल खोलकर बातचीत की थी.
जीतने की चाह तो भर-भरकर है
बेबिका बताती हैं, मैं हमेशा से बिग बॉस हाउस में जाना चाहती थी. यह मेरे लिए सपने की तरह है. मैं यहां हर लम्हे को खुलकर जीना चाहती हूं और खुश रहना चाहती हूं. मैं यहां गेम खेलने आई हूं और पूरी दिल से खेलना चाहती हूं. हर तरह के हथकंडे आजमाने वाली हूं. मैं तो यह गेम शो जीतने के लिए ही आई हूं, जीतने की चाह मुझमें भर-भरकर है. मेरी एस्ट्रोलॉजी कहती है कि मेरे लिए यह साल बहुत अच्छा है. जहां कदम रखूंगी, वहां अच्छा ही होगा. इनफैक्ट जितना चाहती हूं, उससे कहीं ज्यादा मुझे मिलने वाला है.
यहां के लोग तो खुद को पहले ही सुपरस्टार समझते हैं
जाने से पहले बेबिका ने सारे कंटेस्टेंट्स की हिस्ट्री खंगाल ली थी. अपने रिसर्च पर बेबिका ने बताया था, मैंने बिग बॉस हाउस में एंट्री करने से पहले सबके बारे में जानकारी हासिल कर ली थी. एक अच्छी खासी रिसर्च के साथ मैं वहां लोगों से मिलने वाली हूं. मैंने देखा है कि यहां सारे कंटेस्टेंट्स के कॉन्फिडेंस बहुत हाई हैं. इसके रील्स में तो व्यूज भी नहीं है, ये तो पहले दिन ही निकल जाएगी. इसके कितने कम फॉलोअर्स हैं, ये सोच सबके दिमाग में जरूर एक न एक बार आया होगा. वो मुझे अंडर-रस्टिमेट करेंगे लेकिन वही उनकी गलती रहेगी. हालांकि सेट पर मैंने ऐसे भी लोगों से डील किया है. सेट के किसी की जुर्ररत नहीं होती थी, तो मैं बिना किसी डर व हिचक के बोल जाती थी. बिग बॉस से बड़ा प्लैटफॉर्म क्या होगा. मैं सेट पर पूरी बेबाक हो ही नहीं सकती थी, क्योंकि वहां सीनियर या लीड एक्टर के सामने बड़ा झुक कर रहना पड़ता था. बिग बॉस के घर में तो हर कोई लीड व दिग्गज है. तो लोग अपना घमंड अपनी जेब में डालें.
अपने कहे अनुसार बेबिका ने बिग बॉस हाउस में अपना करीबी दोस्त मनीषा को ही चुना है. पिछले इंटरव्यू ने कंटेस्टेंट संग जुगलबंदी पर कहा था, मुझे लगता है कि अकांक्षा पूरी की मेरे संग जबरदस्त टक्कर होने वाली है. वहीं मेरी बॉन्डिंग अगर अच्छी होगी, तो मनिषा रानी के साथ ही होगी. वो बिलकुल मेरी तरह ही है. आपस में हमारी टांग खिंचाई होगी और उनके साथ जर्नी में मजा बड़ा आएगा. वहीं मिंगल होने के ख्याल पर बेबिका कहती हैं, मुझे सख्त हिदायत दी गई है कि किसी से कोई लफड़ा नहीं करना है, घर पर जूते पड़ेंगे. मैं बिग बॉस के घर में तो किसी के प्यार के पचड़े में नहीं पड़ने वाली हूं. मैं सोलो खेलकर यह खिताब जीतना चाहती हूं.
जब हमने सवाल किया था कि क्या बेबिका को इस बात का डर है कहीं अगर उनकी निगेटिव इमेज बन गई. इसके जवाब में वो कहती हैं,शो के दौरान बनने वाली इमेज मेरी पब्लिक में जो इमेज रही है, वही मेरी रियल इमेज है. मैं रियलिज्म के लिए ही बदनाम रही हूं. इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मेरे परिवार वाले व मेरे करीबी दोस्त मुझे जानते हैं, उन्होंने मुझे ऐसे ही स्वीकारा है. इसलिए मैं किसी चीज का लोड नहीं लेती हूं. सच कहूं, मैं फेल्यॉर तक से नहीं डरती हूं. बस मुझे जिंदगी में किसी चीज का रिग्रेट नहीं होना चाहिए. मैं कल को बाहर आऊं और पछताऊं कि ये क्यों नहीं किया.. वो क्यों नहीं किया.. मैं इस भार के साथ घर से बाहर नहीं निकलने वाली हूं.
सलमान खान को देखकर उछलने लगी थी
बेबिका बिग बॉस के प्रीमियर में पहली बार सलमान से नहीं मिली थीं. बता दें, इससे पहले भी वो बिग बॉस के सेट पर आ चुकी हैं. सलमान संग अपनी पहली मुलाकात पर बेबिका कहती हैं, जब सलमान सर को पहली बार मिली थी, तो मैं उन्हें देखते ही उछलने लगी थी. मेरी हरकतें देखकर वो ब्लश करने लगे थे. बस उनसे जुड़ी वही मेमोरी याद है. दरअसल मैं बिग बॉस के सेट पर ही मिली थी. मैं पापा के साथ एक ऐपिसोड के लिए गई थी. उसी बीच सलमान खान बीच में आ गए और पापा से बात करने लगे थे. पापा संग सलमान खान को बात करता देख मैं उछलने लगी थी. पापा ने उन्हें बातचीत के दौरान बताया था कि मेरी बेटी डेंटिस्ट है, वो उन्हें आज भी याद है. बस मेरे लिए इतना ही काफी है.