scorecardresearch
 

Asur 2 coming soon: 'तारीख पर तारीख, मगर असुर 2 नहीं मिल रहा माय लॉर्ड', अरशद वारसी ने दिया जवाब

असुर 2 में अरशद के अलावा वही कास्ट है जिन्हें सीरीज के पहले सीजन में देखा गया था. इनमें बरुण सोबती, रिद्धी डोगरा, अनुप्र‍िया गोयंका, शारिब हाशमी का नाम शाम‍िल है. इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे जिनसे पर्दा सीरीज रिलीज होने के बाद हटेगा.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असुर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार
  • अरशद ने सीरीज के रिलीज पर दी खुशखबरी
  • ट्वीट कर फैन को दिया जवाब

अरशद वारसी ने अपनी वेब सीरीज असुर से सभी को एंटरटेनमेंट का इंटरेस्ट‍िंग एक्सपीर‍ियंस दिया था. इस सीरीज के बाद लोग असुर के दूसरे सीजन के लिए पलके बिछाए बैठे हैं. तो लोगों की इस एक्साइटमेंट को थोड़ा और बढ़ाते हुए अरशद ने असुर के सीजन 2 की रिलीज का हिंट दिया है. एक्टर ने कहा क‍ि असुर 2 बहुत जल्द वूट पर रिलीज होने वाला है. 

Advertisement

दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था- #asur के लिए और कितना इंतजार करना होगा?? इसपर जवाब देते हुए अरशद ने लिखा- ज्यादा नहीं, मैं वादा करता हूं. एक्टर ने भले ही तारीख ना बताई हो, पर उन्होंने इतना तो जरूर बता दिया है क‍ि असुर 2 की रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. एक अन्य यूजर ने मजेदार अंदाज में असुर 2 के इंतजार पर लिखा था- 'तारीख पर तारीख...तारीख पर तारीख मिल रही...मगर असुर 2 नहीं मिल रहा माय लॉर्ड...' अब महीनों इंतजार कर लिया है तो थोड़ा और सही. वैसे अरशद के जवाब के बाद लोगों की उत्सुकता अब और बढ़ गई है. 

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 11: ना काम आया अक्षय का स्टारडम, ना मानुषी की खूबसूरती... खत्म हुआ 'सम्राट पृथ्वीराज' का खेल 

Advertisement

ये हैं सीरीज के लीड रोल्स 

असुर 2 में अरशद के अलावा वही कास्ट है जिन्हें सीरीज के पहले सीजन में देखा गया था. इनमें बरुण सोबती, रिद्धी डोगरा, अनुप्र‍िया गोयंका, शारिब हाशमी का नाम शाम‍िल है. इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे जिनसे पर्दा सीरीज रिलीज होने के बाद हटेगा. सीरीज की शूट‍िंग इस साल जनवरी में पूरी कर ली गई है. 

Hina Khan ने लिए 'इनडोर स्काईडाइविंग' के मजे, इतने रुपये की टिकट लेकर आप भी हवा में उड़ें

पहले सीजन की कामयाबी के बाद टीम पर होता है प्रेशर: अरशद

इस प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के दौरान अरशद ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाह‍िर की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं इसकी शूट‍िंग फिर से शुरू करने से बेहद खुश हूं. असुर मेरे कर‍ियर के बेस्ट चीजों में से एक है. यह मेरा डिजिटल डेब्यू था और सीजन 1 बड़ी हिट साब‍ित हुई थी. अब लोग हमारे नए सीजन पर कैसा रिएक्शन देते हैं, इसे देखने के लिए मैं बेताब हूं. शूट‍िंग शुरू करने से पूरी टीम प्रोत्साह‍ित है और सीजन 2 को अगले लेवल तक पहुंचाने के लिए खूब मेहनत कर रही है. और जब आपके पास एक सक्सेसफुल फर्स्ट सीजन होता है तो दबाव और नर्वसनेस होना लाज‍िमी है. पर यह दबाव अच्छा है जो क‍ि आपको और बेहतर करने के लिए प्रेर‍ित करता है. यह हमारे अंदर से हमारा बेस्ट न‍िकालकर लोगों के सामने रखता है.' सीरीज में अरशद, धनंजय सिंह के किरदार में नजर आए थे. अपनी कहानी को बढ़ाते हुए असुर 2 में अरशद अब क्या कमाल करते हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement