सीरियल बालिका वधू से छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली अविका गौर आज एक जाना माना नाम हैं. आनंदी का रोल कर घर घर में पॉपुलर हुईं अविका गौर को इस शो से नेम और फेम मिला. बाल विवाह जैसी कुरीति पर बेस्ड ये शो अब नई स्टारकास्ट और कहानी के साथ फिर से दस्तक दे चुका है. अविका गौर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि टीवी शोज स्ट्रॉन्ग मैसेज के जरिए समाज में बदलाव और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं.
अपने वक्त का अनुभव बताते हुए अविका गौर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि जब बालिका वधू आया था तो शुरुआती महीनों में उन्हें लगा था कि इसका इतिहास से लेना देना है. क्योंकि वे मुंबई में पली बढ़ी हैं, इसलिए शो की कहानी से वे रिलेट नहीं कर पाईं. लेकिन जब उन्हें रियलिटी पता चली तो वे शॉक्ड हो गईं. अविका ने अपने पैरेंट्स से कहा कि कोई अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. इस बीच अविका ने एक किस्सा भी सुनाया जब उनके एक फैन ने बताया था कि बालिका वधू शो को उसे अपनी फैमिली संग देखने में शर्म आती है.
तैमूर के बाद जहांगीर, ट्रोल्स के निशाने पर करीना कपूर के बेटे का नाम
अविका गौर से जब शख्स ने कहा- परिवार संग आपका शो नहीं देख सकते
अविका कहती हैं- जब मैं 2010 में दिल्ली में थी. एक आदमी जो कि 60 साल के आसपास का था, वो मेरे पास आया और उसने कहा- बच्चा हमें माफ करना पर हम आपका शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते. हमें शर्म आती है. जब मैंने उनसे इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में भी यही प्रथा लागू है. हालांकि उन्होंने मुझसे वादा किया कि ये आगे से अब नहीं होगा. मैं उनकी बातें सुनकर सहम गई थी. मुझे पता ही नहीं था कैसे रिएक्ट करना है लेकिन उनके स्टेटमेंट ने मुझे प्राउड फील करवाया.
पति संग मालदीव वेकेशन पर निकलीं सना खान, एयरपोर्ट पर अदा की नमाज, वीडियो
''टीवी शोज की जिम्मेदारी एंटरटेन करनी की है लेकिन इसके साथ अगर हम एक परिवार एक इंसान की जिंदगी में बदलाव ला पाते हैं तो ये अचीवमेंट होती है. मुझे याद है एक जर्नलिस्ट ने मुझसे कहा था कि कोलकाता में 8 साल की लड़की ने मंडप पर खड़े होकर शादी के लिए मना किया था. कहा था कि आनंदी ने मना किया है. एक खास वजह है कि शो वापसी कर रहा है. ये कुरीति अभी भी हमारे समाज में है. हमें लोगों को इसके नुकसान को बताने की जरूरत है.''
बालिका वधू सीजन 2 कलर्स पर टेलीकास्ट होना शुरू हो गया है. देखना होगा कि शो पहले सीजन की तरह सक्सेफुल रहता है या नहीं.