scorecardresearch
 

दोस्त को दिया धोखा, चाहत को कहा गंवार, कंट्रोवर्सी के सहारे कैसे बिग बॉस जीतेंगे अविनाश?

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा इस सीजन के सबसे कंट्रोर्शियल कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. पहले हफ्ते से ही उन्हें एरोगेंट, एंग्रीमैन, वुमेनाइजर जैसे टैग मिले. ऐसे में अविनाश भले ही मेकर्स के सपोर्ट से टॉप 5 में जगह बना लें, लेकिन उनका शो की ट्रॉफी जीतना नामुमकिन है. 

Advertisement
X
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा...बिग बॉस 18 के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अपने गेम से ज्यादा कंट्रोवर्सी से सुर्खियां बटोरीं. जी हां, अविनाश इस सीजन के सबसे कंट्रोर्शियल कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. पहले हफ्ते से ही उन्हें एरोगेंट, एंग्रीमैन, वुमेनाइजर जैसे टैग मिले. देखा जाए तो अविनाश शो में शुरुआत से ही काफी एक्टिव रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका बिग बॉस जीतना मुश्किल है. आखिर क्यों आइए जानते हैं?

Advertisement

नेगेटिविटी से मिली लाइमलाइट

अविनाश का शो में शुरुआत से ही काफी रूड और एरोगेंट बिहेवियर नजर आ रहा है. वो हमेशा ज्यादातर घरवालों से पंगा लेते दिखे. रजत दलाल संग हुई पहली लड़ाई में अविनाश उनके साथ फिजिकल होते दिखे थे. वो लड़ाई में दिग्विजय सिंह राठी को भी धक्का देते नजर आए थे. शो में ज्यादातर उन्हें गुस्से में चीखते-चिल्लाते हुए ही देखा गया है.

अविनाश शो में कई दफा अपनी मां की उम्र की शिल्पा शिरोडकर संग भी काफी बदतमीजी करते नजर आ चुके है. इसलिए फैंस अविनाश से ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाए. शो के दौरान वो ज्यादातर ट्रोल्स के निशाने पर ही रहे. 

चाहत की बेइज्जती करना पड़ा भारी

अविनाश शो में गांव की गोरी चाहत पांडे को गंवार कहते भी दिख चुके हैं, जिसपर सलमान खान ने भी उन्हें खूब लताड़ लगाई थी. नेशनल टीवी पर चाहत पांडे की बेइज्जती करना और उन्हें गंवार कहना फैंस को भी पसंद नहीं आया था. अविनाश को अपने खराब बिहेवियर के लिए काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. 

Advertisement

मिला वुमेनाइजर का टैग

शो में अविनाश की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी कशिश कपूर संग हुई. शो में कशिश और अविनाश अक्सर फ्लर्टिंग करते दिखते थे. लेकिन फिर जब अविनाश ने कहा कि कशिश उनके साथ एंगल बनाने की कोशिश कर रही थीं, तो कशिश काफी भड़क गई थीं. ईशा के लिए फीलिंग्स होने के बावजूद फ्लर्ट करने पर कशिश ने अविनाश को वुमेनाइजर का टैग दिया था. 

दोस्त विवियन को धोखा देकर नेगेटिव बने अविनाश

अविनाश ने भले ही फ्रंट फुट पर गेम खेला, लेकिन दोस्त विवियन डीसेना को धोखा देने पर लोगों उन्हें हमेशा खरी-खोटी सुनाई. अविनाश सामने विवियन को दोस्त बोलते रहे और पीठ पीछे उन्हें धोखा देते रहे. शुरुआत से लेकर अब तक अविनाश, विवियन से काफी ज्यादा इनसिक्योर नजर आ रहे हैं. 

अविनाश का दोस्त बोलकर विवियन को नॉमिनेट करना, उन्हें ट्रॉफी के लिए अनडिजर्विंग बताना, लोगों को पसंद नहीं आया. अविनाश चर्चा में तो रहे, लेकिन हमेशा नेगेटिव चीजों के लिए. इसलिए वो दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से फेल हुए हैं. ऐसे में अविनाश भले ही मेकर्स के सपोर्ट से टॉप 5 में जगह बना लें, लेकिन उनका शो की ट्रॉफी जीतना नामुमकिन है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement