scorecardresearch
 

'बिग बॉस' का फेम आया काम, इस दिन आएगा आयशा खान का शो 'दिल को रफू कर ले'

अब आयशा को एक नए शो में अपना एक्टिंग डेब्यू करने का मौका मिला है जिसका हाल ही में ट्रेलर भी जारी किया गया है. शो के ट्रेलर में उनकी जोड़ी एक्टर करण ग्रोवर के साथ दिखाई दी है. सीरियल का नाम 'दिल को रफू कर ले' है.

Advertisement
X
आयशा खान का नया शो
आयशा खान का नया शो

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' हर कोई देखना पसंद करता है. शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे आते हैं जो अपना करियर या तो बनाते हैं, या फिर उसे दोबारा खड़ा करने की कोशिश करते हैं. शो ने कई लोगों की किस्मत चमकाई है जिसमें से एक आयशा खान भी हैं. लोगों में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई थी. आयशा शो में जबतक मौजूद थीं, उन्होंने शो में एंटरटेनमेंट की कमी महसूस नहीं होने दी थी. अब आयशा खान अपने फैंस को एक बार फिर एंटरटेन करने वापसी कर रही हैं, मगर इस बार किसी रियलिटी शो में नहीं.

Advertisement

आयशा का एक्टिंग डेब्यू

आयशा अपने सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लोग उनको काफी पसंद करते हैं और यही चीज का फायदा उन्हें हाल ही में मिला है. अब आयशा को एक शो में अपना एक्टिंग डेब्यू करने का मौका मिला है जिसका हाल ही में ट्रेलर भी जारी किया गया है. शो के ट्रेलर में उनकी जोड़ी एक्टर करण ग्रोवर के साथ दिखाई दी है. 

देखें आयशा के शो का ट्रेलर: 

 
आयशा और करण ट्रेलर में एक दूसरे से काफी सारी बातें करते दिख रहे हैं. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री काफी जोरदार दिखाई गई है. ट्रेलर में आयशा करण से काफी सारे सवाल करती दिख रही हैं. उनके चेहरे पर इमोशन साफ झलक रहे हैं जिससे पता चल रहा है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग में काफी मेहनत की है. शो का नाम 'दिल को रफू कर ले' है जिसे टीवी एक्टर रवि दुबे और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया है. शो 'ड्रीमियाता ड्रामा' के यू-ट्यूब चैनल पर आएगा जो 14 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. 

आयशा खान की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ

Advertisement

आयशा खान इससे पहले काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं. वो जब बिग बॉस के घर में आई थीं, तब उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे जिसे सुनकर सभी चौंक गए थे. उन्होंने नेशनल टीवी पर बताया था कि वो कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारूकी को डेट कर चुकी हैं. ये पहला मौका नहीं था जब मुनव्वर की डेटिंग लाइफ के बारे में ऐसा खुलासा हुआ था. लेकिन जब ये बात पूरे देश के सामने आई थी, तब उस पल सभी लोग हक्के-बक्के रह गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement