'नागिन' ने ठानी है ये जिद, कपिल शर्मा ने टेके घुटने
हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. टीवी पर धूम मचाने वाला सीरियल 'नागिन' खत्म होने के बाद भी अपनी टॉप पोजिशन पर बना हुआ है.
X
- नई दिल्ली,
- 03 मार्च 2017,
- (अपडेटेड 03 मार्च 2017, 11:00 PM IST)