नच बलिये-6 की जोड़ियों में से एक गुरमीत और देबिना उस समय खुशी और हैरानी से भर गए जब वे बाबा रामदेव से मिले. यह जोड़ी खजुराहो की यात्रा कर रही थी और बाबा रामदेव उसी फ्लाइट में थे जिसमें वे जा रहे थे. उन्होंने इस जोड़ी को कई उपयोगी टिप्स दिए जिससे उन्हें डांस रियालिटी शो में आगे रहने में मदद मिलेगी.
बाबा रामदेव के टिप्स कुछ थे, ‘‘जोड़ियों को शो में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए तीन महत्वपूर्ण चीजें करनी चाहिए. पहली, उन्हें सुबह गरम पानी पीना चाहिए, कपालभाति और त्रिकोणासन करना चाहिए. यह शरीर के लिये बहुत जरूरी हैं और स्टेमिना बनाने में मदद करता है. इन तीन चीजों के साथ कोई भी किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है और प्रतियोगिता में मजबूत बना रह सकता है. मैं नच बलिये 6 के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं.’’
अपने चिरपरिचित मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि नच बलिये की जोड़ियों के लिए बहुत जरूरी है कि वे मंच पर खूबसूरत दिखें. ‘‘इस प्रोफेशन में जो अच्छा दिखता है वही बिकता है और उसी की तारीफ होती है.’’ जाने से पहले उन्होंने जोड़ी को योग करने के लिए कहा और शो के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. सलाहों से उत्साहित गुरमीत और देबिना ने बाबा को नच बलिये के एक एपिसोड में आकर अन्य प्रतिभागियों को भी ज्ञान देने का अनुरोध किया जिसे बाबा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया कि वह जरूर एक एपिसोड में आने की कोशिश करेंगे.