scorecardresearch
 

तैयार हो जाएं... बाबा रामदेव अब एक टीवी सीरियल लेकर आ रहे हैं

बाबा रामदेव योग से लेकर फास्ट फूड तक आपके पास पहुंचा चुके हैं. अब तैयार हो जाएं क्योंकि वह एक टीवी की शो की तैयारी भी कर चुके हैं. जानें क्या होगा इसका कॉन्सेप्ट...

Advertisement
X
स्वामी रामदेव
स्वामी रामदेव

Advertisement

बाबा रामदेव योग के साथ कई चीजें हमारे घर में पहुंचा चुके हैं. टीवी पर वह योग और अन्य वि‍षयों पर चर्चा करते नजर आए हैं और अब जल्द ही वह एक दूसरा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं.

दरअसल बाबा रामदेव अब सीरियल बनाना चाहते हैं. अब उनका शो कैसा होगा, यह जानना भी दिलचस्प होगा. बाहरहाल, बाबा रामदेव योग पर नहीं, बल्क‍ि एक महान हस्ती पर टीवी शो बनाना चाहते हैं. छोटे पर्दे पर अब चाणक्य, टीपू सुल्तान, शिवाजी, झाँसी की रानी जैसे बायोपिक शोज बनाए जा चुके हैं.

सुनील ग्रोवर के लिए कुछ ऐसा बोले सलमान कि रो पड़ेंगे सलमान...

तो बाबा रामदेव के मन में सवाल उठा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जिंदगी को आज तक पर्दे पर क्यों नहीं उतारा गया. बस उन्होंने किसी का इंतजार नहीं किया और खुद ही इस शो की तैयारी में लग गए हैं.

Advertisement

इस चैनल पर आने वाला है गणेश पर एक शो, जानें कौन निभाएगा रोल

टेलीचक्कर की एक खबर के अनुसार, पिछले 6  महीने से रचनात्मक प्रतिभा के लिए स्वामी दयानंद की जीवन कहानी को टीवी या ओ.टी.टी. स्क्रीन पर दिखाने के लिए एक टीवी एक शो बनाने  की तैयारी चल रही है. दिल्ली में रहने वाले एक प्रोड्यूसर को इस शो को बनाने का काम सौंपा गया है.

GST से चलेगी टीवी की बहुओं की कमाई पर कैंची

हालांकि स्क्र‍िप्ट का काम चल रहा है लेकिन स्वामी दयानंद के रोल के लिए मॉडल शिवेंद्र ओम सैनिओल के साथ कुछ सीन शूट कर लिए गए हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो स्वामी विवेकानंद पर बनने वाली इस सीरीज के केवल 52 एपिसोड तैयार होंगे. इसके टेलीकास्ट के लिए GECs से बात चल रही है और इनमें सबसे मजबूत चांस सोनी चैनल का लग रहा है.

 

Advertisement
Advertisement