बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर एकता कपूर का रियलिटी शो 'लॉक अप' 27 फरवरी सो शुरू हो चुका है. इस शो में 16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स जेल में बंद हो चुके हैं. हर रोज इन कंटेस्टेंट्स को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. कंगना रनौत का यह शो किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. मेकर्स ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी बेसिक जरूरत के लिए हड़ताल पर बैठे नजर आ रहे हैं.
बेसिक जरूरतें नहीं हो रहीं पूरी
कंटेस्टेंट्स दो हिस्सों में बंटे हुए हैं. ब्लू और ऑरेंज. दोनों ही टीम्स एक-दूसरे को टक्कर देंगी. कंटेस्टेंट्स अपनी बेसिक जरूरतों की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट्स हड़ताल पर चले गए हैं. वीडियो में पहलवान बबीता फोगात रोती नजर आ रही हैं. दरअसल, मुनव्वर फारूकी उनका मजाक उड़ाते हैं, जिसके बाद बबीता फूट-फूटकर रोना शुरू कर देती हैं.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि निशा रावल शैंपू, कंडीशनर और क्रीम की डिमांड करती हैं. वहीं, सारा खान कहती हैं कि टॉयलेट्स भी काफी गंदे हैं और हम इस तरह चीजों को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यह पर्सनल हाइजीन में आता है. मुनव्वर फारूकी अपना खुद का मजाक उड़ाने लगते हैं. उनका कहना है कि चीजों की जरूरत है, लेकिन फेसवॉश और शैंपू के लिए ऐसा थोड़ी न कि हड़ताल पर बैठ जाओ. रूल्स फॉलो करो और देखो. कहीं सजा न मिल जाए, क्योंकि मैं तो सजा लेने के लिए तैयार नहीं हूं. इसी बीच बबीता फोगात भी बेसिक जरूरतों के लिए रोती नजर आती हैं.
खुल रही है Kangana Ranaut की 'जेल', जानें कब-कहां देख सकते हैं शो
कंगना रनौत का यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा है, वह भी बिल्कुल फ्री. रात 10 बजे इस शो के नए एपिसोड्स दिखाए जाएंगे. सभी कंटेस्टेंट्स आपस में काफी दमदार नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कंगना का यह शो बाकी के रियलिटी शोज से काफी अलग होगा. देखने से लगता तो यह शो अलग होने के साथ 16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो रहा है.