scorecardresearch
 

तलाक पर छलका टीवी एक्ट्रेस का दर्द, सिंगल मदर होने की बताईं मुश्किलें, आमिर खान से है ये रिश्ता

ईवा ग्रोवर टेलीविजन का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस को कोई भले ही उनके असली नाम से जाने ना जाने, लेकिन काम से हर कोई पहचानता है. वहीं अब ईवा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा दर्द शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी तलाक और सिंगल मदर होने की मुश्किलों को बयां किया है.

Advertisement
X
ईवा ग्रोवर
ईवा ग्रोवर

'दंगल' टीवी पर 'जनम जनम का साथ' नाम का एक नया शो शुरू हुआ है. इस शो से टेलीविजन एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने धमाकेदार कमबैक किया है. एक्ट्रेस ने लंबे वक्त बाद टीवी पर दस्तक दी है और इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को भी बयां किया है. एक इंटरव्यू के दौरान ईवा ने कहा है कि सिंगल मदर के तौर पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. चलिये इस पर डिटेल में बात करते हैं.

Advertisement

चर्चा में हैं ईवा ग्रोवर
ईवा ग्रोवर टेलीविजन का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस को कोई भले ही उनके असली नाम से जाने ना जाने, लेकिन काम से हर कोई पहचानता है. वहीं अब ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में ईवा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा दर्द शेयर किया है. एक्ट्रेस कहती हैं, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. पिछले कुछ सालों में मेरी निजी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ. मैं हर वक्त भगवान से रास्ता दिखाने की प्रार्थना कर रही थी. कई साल पहले मेरा तलाक हो गया था. बतौर सिंगल मदर मेरी जिंदगी में कई परेशानियां आईं. ये मानसिक और आर्थिक तौर पर बिल्कुल आसान नहीं है. 
 
आगे एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे कई हेल्थ इश्यूज भी हैं. इसलिये मैं मानसिक रूप से काम करने के लिये तैयार नहीं थी. महामारी के बाद मैंने बेहतर फील किया. मुझे महसूस हुआ कि काम करके मैं खुश रहूंगी. ये इंडस्ट्री मेरे लिये बहुत अच्छी रही है. मुझ में आत्मविश्वास आ चुका है. इसलिये मैं नये शो के साथ नई शुरुआत के लिये पूरी तरह तैयार हूं. 

Advertisement

आमिर खान की भाभी हैं ईवा 
ये बात शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि ईवा की शादी आमिर खान के स्टेप ब्रदर हैदर अली खान से हुई थी. ईवा का कहना है कि वो 10 साल तक अब्यूसिव मैरिज मेंं रहीं. हालांकि, उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. पर ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद 2009 में वो हैदर अली से अलग हो गईं. हैदर अली से ईवा की एक बेटी है, जिसका नाम निष्ठा खान है. 

ईवा टेलीविजन पर 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'टशन ए इश्क', 'झांसी की रानी' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement