scorecardresearch
 

'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का प्रोमो हुआ रिलीज, हर्षद-शिवांगी को साथ देख फैंस हुए खुश

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस शो का प्रोमो 25 मार्च को रिलीज हो चुका है. इसमें हर्षद चोपड़ा लंबे बाल में दिख रहे हैं.तो वहीं, शिवांगी जोशी प्रोमो में चश्मे वाले लुक में दिख रही हैं.

Advertisement
X
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के इस शो का प्रोमो 25 मार्च को रिलीज हो चुका है. ABP से खास बातचीत में शिवांगी और हर्षद ने शो के बारे में बात की है.

Advertisement

शो में क्या रहेगा खास?

'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो में पति-पत्नी के प्यार को दिखाया जाएगा. इसमें ऋषभ और भाग्यश्री के मैरिड लाइफ को दिखाया जाएगा. नए शो में हर्षद चोपड़ा ऋषभ का रोल करेंगे, जबकि शिवांगी जोशी भाग्यश्री का किरदार निभाएंगी. शो में बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिल सकता है. जब ऋषभ को पता चलेगा कि भाग्यश्री की बॉस उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है. वहीं, इस शो में  शिवांगी जोशी पहली बार चश्मा पहनें दिखेंगी, इससे पहले उन्होंने कभी किसी शो में चश्मा नहीं पहना था.

नए अंदाज में दिखे हर्षद और शिवांगी

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राप पर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' का प्रोमो 25 मार्च को शेयर किया था. इसमें हर्षद चोपड़ा लंबे बाल में दिख रहे हैं. तो वहीं, शिवांगी जोशी प्रोमो में चश्मे वाले लुक में दिख रही हैं. दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं. प्रोमो में दोनों शॉपिंग करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

सीरीयल के प्रोमो के साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा गया है, 'हैप्पीली मैरीड होना सबका ख्वाब होता है, पर कैसे? ये सिर्फ इनका राज है.'

पहले शो को मीला था सबसे ज्यादा प्यार

'बड़े अच्छे लगते हैं' के पहले शो में एक्टर राम कपूर और साक्षी तंवर की नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. शो में राम कपूर ने राम और साक्षी तंवर ने प्रिया का किरदार निभाया था. इस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement