scorecardresearch
 

अब ये हस्ती बनेगी KBC का हिस्सा, बिग बी भी हैं इनके फैन

केबीसी के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगी बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-9 एक महीने से भी कम समय में टीआरपी की रेस में सबसे आगे निकल गया है. इस बार इस शो में एक खास सेगमेंट नई चाह नई राह जोड़ा गया है.

हर हफ्ते इस सेगमेंट में समाज और देश की तरक्की के लिए काम करने वाली हस्तियों को बुलाया जाता है. इसमें महिला क्रिकेटर मिताली राज और उनकी टीम, सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार जैसी हस्तियां नजर आ चुकी हैं. जल्द ही इस सेगमेंट में खेल की दुनिया से एक जानी-मानी हस्ती भी नजर आने वाली है. अमिताभ बच्चन ने खुट ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

केबीसी में कस्बे की महिला ने अमिताभ को कहा 'भौकाली', ये था महानायक का रिएक्शन

अमिताभ के ट्वीट की मानें, तो बैडमिंटन चैंपियन पी.वी.सिंधु जल्द ही उनके शो का हिस्सा बनेंगी. हाल ही में अमिताभ ने उनके साथ शूट पूरा किया है. उन्होंने ट्विट किया, 'वर्ल्ड चैंपियन सिंधु के साथ शूट करके गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.' इससे पहले बिग बी ने सिंधु की जीत पर बधाई देते हुए भी ट्वीट किया था. 

Advertisement

जानें केबीसी में अमिताभ बच्चन के लिए कौन ढूंढकर लाया हिंदी के शब्द

कुछ समय पहले ही सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज में वुमंस सिंगल्स के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था.  इस पर बिग बी ने लिखा था- She has done it.

बीते हफ्ते केबीसी के स्पेशल सेगमेंट नई चाह नई राह में जहां ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत आईं थीं, इस हफ्ते बिग बी के साथ नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी.

कभी कोलकाता में जॉब करते थे Big B, ऊषा उथुप ने KBC में दिलाई याद

बता दें कि केबीसी सीजन-9 का पहला एपिसोड 28 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ था. एक महीने से भी कम समय में इस शो ने टीआरपी की दौड़ में बाकी सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि नहीं जीत सका है.

Advertisement
Advertisement