scorecardresearch
 

Nora Fatehi को ताना मारना Badshah को पड़ा महंगा, रोते हुए बोले- मुझे घर जाना है

नोरा फतेही ने बादशाह को चैलेंज दिया. इस चैलेंज में रैपर को नोरा फतेही के हुक स्टेप्स को कॉपी करना था. वह नोरा के साथ स्टेज पर गए. लेकिन डांस करते हुए बादशाह को नानी याद आ गई. वह स्टेज पर बैठकर रोने लगे और कहने लगे, 'मुझे घर जाना है.'

Advertisement
X
बादशाह, नोरा फतेही
बादशाह, नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा के चैलेंज से रो पड़े बादशाह 
  • बादशाह ने मारा था नोरा को ताना

रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. इस शो में रैपर बादशाह नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें बादशाह, जज नोरा फतेही, नीतू कपूर और मर्जी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में बादशाह, नोरा के डांस स्टाइल पर तंज कसते हैं. वह कहते हैं कि 'मेरा मानना है कि जमीन पर लेटकर पोछा लगाने को हुक स्टेप नहीं कहते.' बस फिर क्या था नोरा फतेही ने भी बादशाह की क्लास लगा दी. 

Advertisement

नोरा के चैलेंज से रो पड़े बादशाह 

नोरा फतेही ने बादशाह और जज मर्जी को चैलेंज दिया. इस चैलेंज में दोनों को नोरा फतेही के हुक स्टेप्स को कॉपी करना था. दोनों स्टेज पर नोरा के साथ गए. मर्जी ने तो फिर भी स्टेप्स को गिरते-पड़ते कर लिया, लेकिन बादशाह को दो स्टेप्स में ही नानी याद आ गई. वह स्टेज पर बैठकर रोने लगे और कहने लगे, 'मुझे घर जाना है.' देखने वालों को लेकर यह पल बेहद फनी था. इतना ही नहीं बादशाह ने नोरा से माफी भी मांगी.

बाद में जज नीतू कपूर ने कहा कि बादशाह, नोरा की बुराई कर पछता रहे होंगे. नीतू कहती हैं, 'मुझे लगता है अब बादशाह सोच रहा होगा कि मैंने पोछा लगानी वाली बात क्यों ही कही. ये मैंने अपने साथ क्या कर लिया है.' बादशाह को नोरा के गाने कुसु कुसु, साकी साकी और हाय गर्मी पर डांस करते देखा गया. एक भी स्टेप वह ठीक से नहीं कर पाए और उन्होंने नोरा के आगे घुटने तक दिए.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शैलेष लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब

वैसे नोरा के गाने हाय गर्मी को बादशाह ने ही गाया था. इन दिनों रैपर बादशाह अपने नए गाने Voodoo को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस गाने को उन्होंने हॉलीवुड के फेमस सिंगर J Balvin गाया है. इसके अलावा बादशाह ने फिल्म धाकड़ के लिए भी सिंगिंग की है. उनका गाना She's On Fire काफी पॉपुलर हो रहा है. 

ब्रालेस हुईं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस Nargis Fakhri, दिए किलर पोज, फैंस बोले- फायर

नोरा फतेही की बात करें तो वह डांस दीवाने जूनियर्स को जज कर रही हैं. अक्सर अपने लुक्स और आउटफिट्स को लेकर नोरा के चर्चे होते हैं. फिल्मों की बात करें तो नोरा को पिछली बार सत्यमेव जयते 2 में देखा गया था. वह जल्द ही फिल्म थैंक गॉड और तेलुगू फिल्म Hari Veera Mallu में नजर आने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement