scorecardresearch
 

बादशाह से पहले अरिजीत सिंह ने गाया था इस टीवी शो के लिए सॉन्ग, हो गया था जबरदस्त हिट

बादशाह ने शो के लिए रैपिंग की है और पंजाबी सॉन्ग गाया है. वहीं सरगुन मेहता भी इस गाने में नजर आईं. सॉन्ग में बादशाह अपनी रैपिंग के जरिए सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बादशाह और अरिजीत
बादशाह और अरिजीत

कलर्स चैनल पर नया शो उडारियां 15 मार्च से आने वाला है. इस शो का जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में भी शो को प्रमोट किया गया. अब बादशाह और सरगुन मेहता इस शो को अपनी स्टाइल में प्रमोट कर रहे हैं. 

Advertisement

बादशाह ने शो के लिए रैपिंग की है और पंजाबी सॉन्ग गाया है. वहीं सरगुन मेहता भी इस गाने में नजर आईं. सॉन्ग में बादशाह अपनी रैपिंग के जरिए सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं बारी बरसी...सीरियल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मालूम हो कि सरगुन मेहता और रवि दुबे इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो में अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और इशा मालविया लीड रोल में हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अरिजीत ने गाया था ये सॉन्ग
बता दें कि इससे पहले अरिजीत सिंह भी टीवी शो के लिए गाना गा चुके हैं. उन्होंने शो मधुबाला एक इश्क एक जुनून के सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी. हम है दीवाने सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया था. इस गाने को काफी पसंद किया गया था. इस शो में दृष्टि धामी और विवियन डीसेना लीड रोल में थे. शो का ये गाना बेहद हिट हुआ था. अरिजीत की आवाज ने गाने में जादू डाल दिया था.

Advertisement

शो उडारिया की कहानी की बात करें तो वो फतेह, जैस्मिन और तेजो के इर्द-गिर्द घूमेगी. उनके सपनों की कहानी को दर्शाया जाएगा. फतेह शो में बॉक्सर है, जिसका दिल जैस्मिन के लिए धड़कता है. वहीं जैस्मिन को कनाडा जाकर सैटल होना है. कहानी पंजाब का बैकड्रॉप दिखाया जाएगा. 


  
 
 

Advertisement
Advertisement