scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उलटा चश्मा:' बाघा की हो गई बावरी

आखिरकार बाघा को उसका प्यार मिल गया और सारी सचाई जानने के बाद बावरी के परिवार वाले बाघा को अपने होने वाले दामाद के रूप में स्वीकार लिया.

Advertisement
X

Advertisement

आखिरकार बाघा को उसका प्यार मिल गया और सारी सचाई जानने के बाद बावरी के परिवार वाले बाघा को अपने होने वाले दामाद के रूप में स्वीकार लिया.

बाघा और बावरी की सगाई में पुरे गोकुलधाम सोसाइटी वाले सज धज कर आए. बबिताजी ने पील रंग का लहंगा पहना हुआ था, बबिता यानि मुनमुन दत्ता कहती हैं कि 'बहुत दिनों बाद सोसाइटी में सजने संवरने का मौका आया है, दरअसल यह लहंगा मैंने खुद डिजाइन किया है और मैंने सोचा क्यों ना इसे मैं शो की शूटिंग के दौरान बाघा की सगाई में पहनूं, सभी को मेरा यह क्रिएशन पसंद आया.'

वहीं दूसरी तरफ अंजली भाभी ने गुजराती स्टाइल की साड़ी पहन रखी थी तो दयाबेन ने भी लहंगा पहना था तो मिसेज भिड़े ने अपने बालों में गजरा लगाया था और सिल्क की साड़ी पहनी थी. इस पर बावरी यानि मोनिका का कहना है कि 'मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार मेरी सगाई बागेश्वरजी से हो गई और मेरे परिवार वाले मान गए.'

Advertisement
Advertisement