scorecardresearch
 

'भाभी' के प्यार में दीवाना हुआ ये टीवी एक्टर, टूटी 17 साल पुरानी शादी

कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया था कि वो अपनी पत्नी प्राची से अलग हो गए हैं और दोनों करीब दो साल से अलग रह रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो पंकित और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
वाहबिज दोराबजी, पंकित ठक्कर
वाहबिज दोराबजी, पंकित ठक्कर

Advertisement

कुछ समय पहले ही बहू हमारी रजनीकांत के एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया था कि वो अपनी पत्नी प्राची से अलग हो गए हैं और दोनों करीब दो साल से अलग रह रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो पंकित और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

 

 

Abhi toh party shuru hui hai..Shreya ka birthday🎂🥂❤

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz) on

 

 

 

The trio of "Bahu Humari Rajnikant" Miss those days and all the fun we had on the sets with everyone🤗🤗🤗

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz) on

 

आपको बता दें कि पंकित और वाहबिज 'बहू हमारी रजनीकांत' में देवर-भाभी के रोल में नजर आते हैं. वाहबिज भी अपने पति विवियन दसेना से पिछले कुछ महीनों से अलग रह रही हैं.

Advertisement

कीकू शारदा ने ट्वीट किया- गॉड इज काइंड, सुनील ग्रोवर हुए नाराज

पंकित और वाहबिज के करीबी सूत्र ने ABP से कहा- मैंने दोनों के साथ काम किया है. दोनों साथ में टाइम बिताते थे और एक-दूसरे की कंपनी को बहुत पसंद करते थे. वाहबिज अपने इमोशनल एक्सपीरिंसेज को पंकित के साथ ही शेयर करती थीं. पंकित पहले अपनी पत्नी से बहुत क्लोज थे और कहते थे कि मैं चाहता हूं कि वो अपना नाम बनाए. उन्हें कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्ल्म्स भी थीं. लेकिन दोनों की अलगाव की खबरें सुनकर मैं हैरान हूं.

वाहबिज और पंकित दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

 

 

About last night... Eid party by @jaffaramir nd @sonalijaffar super fun

A post shared by Pankit Thakker (@pankitthakker) on

 

 

 

Always wear a smile #funtimes #newbeginnings

A post shared by Pankit Thakker (@pankitthakker) on

 

पंकित ने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' से की थी. उसेक बाद वो 'दिल मिल गए' में भी नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement