'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है...अय्याशी नहीं', रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का यह डायलॉग इन दोनों लव बर्ड्स की असल जिंदगी पर भी बिलकुल फिट बैठता है.
रणवीर अपनी असल जिंदगी में दीपिका के लिए बहुत सीरियस हैं. शायद यही वजह है कि वो अपनी लेडी लव के लिए घुटनों के बल बैठने में जरा भी नहीं हिचकिचाए. रणवीर और दीपिका आजकल अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान जब वो टीवी सीरियल स्वारागिनी के सेट पर पहुंचे तो दीपिका के सामने घुटनों के बल बैठ गए.
एक इंडो-वेस्टर्न शेरवानी पहने रणवीर ने सीरियल के सेट पर अपनी 'मस्तानी' का हाथ पकड़कर फिल्म का एक सीन दोहराया. असल जिंदगी में दोनों की लव स्टोरी 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट से शुरु हुई थी. लेकिन अपने रिलेशन के बारे में दोनों ने कभी खुल कर नहीं बोला.
हांलांकि तमाम इवेंट और फंक्शन में दोनों एक दूसरे की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते हैं. 'बाजीराव मस्तानी' में जब दीपिका का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ तो रणवीर ने खुलकर ट्विटर पर उनकी तारीफ की और यहां तक लिखा कि 'दीवानी मस्तानी' गाने में दीपिका इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका रणवीर की दूसरी पत्नी के रोल में हैं. इसकी कहानी मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेम कथा पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा रणवीर की पहली पत्नी की भूमिका में हैं. दर्शक इस फिल्म को 18 दिसंबर को अपने नजदीकी थिएटर में देख सकेंगे.