नौ साल के ईशांत भानुशाली ने सोनी टेलीविजन के पौराणिक शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में अपनी ऐक्टिंग के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है. उनका कहना है कि उनकी छोटी बहन उनका लकी चार्म है.
शो के सेट पर उनके बिना एक दिन भी बेहद मुश्किल होता है धरमी 3 साल की हैं. ईशांत कहते हैं, ''संकट मोचन महाबली हनुमान ' की शूटिंग के पहले दिन से ही मेरी छोटी बहन सेट पर मेरे साथ आती है. मुझे भरोसा है कि वह मेरा लकी चार्म है. मैं उससे बेहद प्यार करता हूं और वह एक मिनट भी मेरे बिना नहीं रह सकती, इसलिए जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं, तो वह हमेशा आस-पास होती है.' भाई-बहन के रिश्ते को ऐसे ही श्रेष्ठ थोड़े ही कहा जाता है.